ग्राम सभा बरनाहल को नगर पंचायत बरनाहल बनाया गया

 


लखनऊ/मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्राम सभा बरनाहल को नगर पंचायत बनाने का  निर्णय लिया गया।


 नगर पंचायत के सृजन हेतु शासनादेश संख्या - 2979 / 9 - 1 - 2016 - 426सा / 2014 , दिनांक 06 अक्टूबर , 2016 द्वारा मानकों का निर्धारण किया गया है । जिलाधिकारी , मैनपुरी के पत्र दिनांक 24 अगस्त , 2017 द्वारा शासनादेश दिनांक 06 अक्टूबर , 2016 में निर्धारित मानकों के अनुसार जनपद मैनपुरी के ग्राम बरनाहल को नगर पंचायत बरनाहल बनाए जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया , जो कि शाासनादेश में निर्धारित मानकों की पूर्ति कर रहा था । इसके दृष्टिगत सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करते हुए जनपद मैनपुरी के ग्राम बरनाहल को नगर पंचायत बरनाहल बनाए जाने हेतु अनन्तिम अधिसूचना दिनांक 30 जनवरी , 2018 निर्गत करते हुए आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए । इस अनन्तिम अधिसूचना दिनांक 30 जनवरी , 2018 के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण शासन के आदेश दिनांक 04 सितम्बर , 2018 द्वारा कर दिया गया है । तदोपरान्त अनन्तिम अधिसूचना को अंतिम रूप दे दिया गया । जनपद मैनपुरी के ग्राम बरनाहल को नगर पंचायत बरनाहल बनाए जाने एवं तत्सम्बन्धी अधिसूचना निर्गत करने हेतु मंत्रिपरिषद का अनुमोदन प्रदान किया गया है ।