जिलानी ने मांगा बाबरी का मलवा
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने बाबरी मस्जिद के मलवे की मांग करके स्थिर पानी मे कंकण मार हिला दिया है। जिलानी ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिक पटिसन दाखिल करेंगे। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का कहना है कि हम मस्जिद का मालवा अगर कहीं इधर-उधर फेंका मिला तो देश का मुसलमान गुस्से में आ जायेगा। इस्लाम मे मस्जिद के मलवे की काफी हुर्मत (मान्यता) है। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता समीर सिंह ने कहा कि इनका कानून पर विश्वास नहीं है। अब इनके चंदा वसूली की दुकान बंद हो जाएगी, इस लिए ये लोग ऐसा कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के लोग कोई धंधा कर लें हम भी सहयोग करेंगे। कमेटी के लोग इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम करना बंद करें। समीर सिंह ने आरोप लगाया कि वहां बहुत सी ऐसी मस्जिदें हैं जो जीर्ण-शीर्ण हैं लेकिन बाबरी मस्जिद के लोग आज तक फैजाबाद के किसी मस्जिद को एक रुपया दिए होंगे, न गये होंगे। कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद कमर आलम ने कहा कि यह निर्णय अकेले बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का नहीं है, यह निर्णय उलमाओं और मौलवियों का है। संघ विचारक अशोक सिन्हा ने श्रीराजन्मभूमि स्थान पर पुरातत्व विभाग ने खुदाई किया था जिसमें बारह की मूर्ति निकली थी, कमलदल मिला था। हम बारह को भगवान का एक औतार मानते हैं, लक्ष्मी जी कमल पुष्प पर विराजमान रहती हैं। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी बारह की प्रतिमा ले जाएगी क्या? इसके जवाब के लिए दोका सामना ने जफरयाब जिलानी से संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद था।