कमलनाथ का बयान आधारहीन, प्रदेश में कानून प्रभावी करना पड़ेगा : राकेश सिंह



  • भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन



                भोपाल। प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को तत्काल लागू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के हर जिले में कलेक्टर कार्यालयों का घेराव किया और ज्ञापन भी सौंपा। राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों एवं अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे से राजभवन तक पैदल मार्च किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की।


 


                इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए धार्मिक प्रताडना के शिकार हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई ऐसे सभी लोग जो अखण्ड भारत का हिस्सा रहे है। जिनके साथ ज्यादती, जुल्म, बर्बरता, परिवार के पुरूषों की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार हुए, धर्म परिवर्तन के लिए बाधित किया गया। यह सभी लोग जो भारत में आए और शरणार्थियों का जीवन व्यतीत कर रहे थे। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का आभार करते है जो इन सभी लोगों को देश में नागरिकता प्रदान करने के लिए कानून पास किया। इस पर भी वोट बैंक की राजनीति शुरू हो गयी है। जहां भी कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारें है उन्होंने मुस्लिमों को भडकाना शुरू कर दिया। इस कानून में कोई भी बात मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि इस कानून को लागू नहीं करेंगे। देश में संघीय ढांचा है, जो संवैधानिक पद पर बैठे है ऐसा कहकर संवैधानिक मर्यादाओं को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे है। नागरिकता का अधिकार सीधे केन्द्र सरकार का होता है। देश की लोकतांत्रिक पद्धति के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ है। देश की संसद को अधिकार है कानून बनाने का। बहुमत के आधार पर वोटिंग के जरिए, संविधान संशोधन करके यह कानून बना है। जब भी कानून बनता है तो उसका पालन करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री हो या सामान्य नागरिक सबकी होती है। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन उनको करना चाहिए। कमलनाथ जी संवैधानिक पद पर बैठकर आधारहीन बातें करके समाज में तनाव और अराजकता पैदा करने से बाज आए। इसलिए आज हम राज्यपाल महोदय के पास ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करने आए है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र नागरिकता संशोधन कानून मध्यप्रदेश में प्रभावी करने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देशित करें।


धार्मिक प्रताड़ना के शिकार लोगों को मिला नया जीवनः शिवराजसिंह चौहान


                पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल में धार्मिक प्रताडना का शिकार होकर पाकिस्तान से कई भाई बहन आए। जब मैं मुख्यमंत्री था तब तय किया था कि वीसा समाप्त होने के बाद भी बाहर नहीं निकालेंगे। इस कानून ने उनको नया जीवन दिया है। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का आभार प्रकट करते है। कांग्रेस देश को हिंसा की आग में झौंकना चाहती है। वह वोट बैंक की राजनीति करके देश में आग लगाना चाहती है। यह प्रयास सफल नहीं होने दिया जायेगा। पूरा देश जानता है यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है। हम देखते है पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए हुए हमारे भाई बहनों को कौन निकालता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह कानून प्रदेश में लागू करना पडेगा नहीं तो संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार खो देंगे। इस कानून में भारत में रहने वाले मुस्लिम भाई बहनों के खिलाफ कुछ नहीं है। वे इस देश के नागरिक है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए धार्मिक प्रताडना के शिकार हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई के लिए कानून है। प्रदेश सरकार का काम है कि प्रदेश को संवेदनशील न होने दें। इस तरह के तनाव को समाप्त करने के लिए तुंरत कदम उठाए।


कांग्रेस घुसपैठियों को संरक्षण देना चाहती है : गोपाल भार्गव


                 गोपाल भार्गव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून बनाया है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताडित हिन्दुओं को भारत में नागरिकता देने का काम किया जायेगा। राज्यों को इस कानून को मानना पडेगा। यदि राज्य इस कानून को नहीं मानेंगे तो केन्द्र सरकार जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी करेगी। कांग्रेस घुसपैठियों और अवांछित रूप से भारत में रह रहे लोगों को वोट की खातिर संरक्षण देना चाहती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री व विधायक कृष्णा गौर,  विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, उषा ठाकुर,  मालवी गौड, जिला अध्यक्ष  विकास विरानी,  सुरेन्द्रनाथ सिंह, पूर्व मंत्री  पारस जैन,  जगदीश देवडा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष  केदारसिंह मण्डलोई,  आलोक संजर,  हीरेन्द्र बहादुर सिंह,  लिली अग्रवाल, अशोक सैनी,  राम बंसल सुमित पचौरी,  अंशुल तिवारी सहित प्रदेश भर के विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


                जबलपुर में नागरिक संशोधन बिल को प्रदेश में न लागू करने के निर्णय के विरोध में कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष  जी एस ठाकुर,  सुभाष तिवारी, महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले, पूर्व मंत्री  शरद जैन,  अंचल सोनकर,  हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर  प्रभात साहू,  आशीष दुबे, महामंत्री  संदीप जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा की बहनें शामिल हुई।


                सागर में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने हेतु सांसद  राजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष  प्रभुदयाल पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला महामंत्री अनुराग प्यासी, शैलेष केशरवानी, सुशील तिवारी, जाहर सिंह, सुखदेव मिश्रा,  सुधा जैन, राजेश सैनी, नारायण कबीरपंथी, अशोक सिंह बामोरा, श्याम तिवारी, रामेश्वर नामदेव सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


                मंडला में केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के नेतृत्व में रैली भाजपा जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संपत्तिया उइके, जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, विधायक  देवीसिंह सय्याम,  शिवराज शाह,  रामप्यारे कुलस्ते,  पंडित सिंह धुर्वे,  सरस्वती मरावी सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इंदौर में सांसर  शंकर लालवानी,  कृष्णमुरारी मोघे के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बाबूसिंह रघुवंशी,  गोपीकृष्ण नेमा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष  अशोक सोमानी,  सुदर्शन गुप्ता,  जीतू जिराती,  उमेश शर्मा,  मधु वर्मा,  मनोज पटेल,  राजेश सोनकर, उमाशशि शर्मा,  रवि रावलिया सहित जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


                ग्वालियर में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, पूर्व मंत्री माया सिंह,  वेद प्रकाश शर्मा,  जय सिंह कुशवाह,  कमल माखीजानी,  शरद गौतम, महेश उमरैया सहित जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे। खण्डवा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  नंदकुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के संबंध में राज्यपाल के ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


देवास में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम बिल को प्रदेश में लागू करवाने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  बहादुर मुकाती,  भरत पटेल,  महेश पाटीदार,  रायसिंह सेंधव, जिपं अध्यक्ष  नरेंद्रसिंह राजपूत, जिला महामंत्री  फूलसिंह चावड़ा,  शरद पाचुनकर, जिला उपाध्यक्ष  मदन कहार सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


                उज्जैन में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर एसडीएम के नाम कानून को प्रदेश में लागू करवाने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सांसद  अनिल फिरोजिया,  चिंतामणि मालवीय,  राजपाल सिंह सिसौदिया,  बहादुर सिंह, महपौर  मीना जोनवाल,  जगदीश अग्रवाल,  प्रदीप पांडे,  ओम जैन,  दिलीप शेखावत,  परेश कुलकर्णी,  जितेंद्र कुमावत सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता शामिल हुए। होशंगाबाद में जिला कलेक्टर कार्यालय में पूर्व विधायक  गिरिजाशंकर शर्मा,  शिव चौबे, जिलाध्यक्ष  हरि जायसवाल ने ज्ञापन सौंपा। राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर एडीएम के नाम कानून को प्रदेश में लागू करवाने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर सांसद रोडमल नागर दिलवर यादव, पूर्व विधायक रघुनदंन शर्मा, नारायण सिंह पंवार, बद्रीलाल यादव, अमर सिंह यादव, हजारीलाल दांगी, गौतम टेटवाल, पूर्व अध्यक्ष केदार काका सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि, और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


 छिंदवाडा में प्रदेश मंत्री  कन्हाईराम रघुवंशी, जिलाध्यक्ष  बंटी साहू,  रमेश फोफली, पं. रमेश दुबे,  ताराचन्द बावरिया और  दौलत सिंह ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की मांग की। मंदसौर में नागरिकता संशोधन कानून मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा प्रदेश महामंत्री बंसीलाल गुर्जर, सांसद  सुधीर गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष  राजेश सुराना के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया और ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


नरसिंहपुर जिले के कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सांसद  कैलाश सोनी, मुलायम सिंह, पूर्व विधायक  गोविंद सिंह,  भैयाराम पटेल सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


                बालाघाट में सांसद  ढालसिंह बिसेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष  लता ऐलकर, जिलाध्यक्ष  रमेश भटेरे,  रमेश रंगलानी,  रेखा बिसेन,  अभय सुराना सहित जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। रीवा में सांसद  जनार्दन मिश्रा के नेतृत्व जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर घेराव किया एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। देवास के भाजपा जिला कार्यालय से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री  दीपक जोशी, जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार,  नरेंद्र सिंह राजपूत,  राजेन्द्र वर्मा,  रायसिंह सेंधव सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। सीहोर के गीता मानस भवन से पैदल मार्च करते हुए पार्टी पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। इस अवसर पर गुरूप्रसाद शर्मा, प्रदेश मंत्री रघुनाथ भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष  सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष  रवि मालवीय सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। विदिशा के भाजपा जिला कार्यालय से पैदल मार्च प्रारंभ हुआ एवं कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। इस अवसर जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह जादौन,  मुकेश टंडन, पूर्व विधायक  रूद्रप्रताप सिंह,  कल्याण सिंह सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। हरदा के भाजपा जिला कार्यालय से पदयात्रा करते हुए पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  अमरसिंह मीणा, जिला उपाध्यक्ष  देवीसिंग सांकला, नगरपालिका अध्यक्ष  सुरेन्द्र जैन, विनोद गुर्जर सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


                बैतूल के शिवाजी ऑडोटिरियम से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय सचिव  ज्योति धुर्वे, प्रदेश कोषाध्यक्ष  हेमंत खंडेलवाल, सांसद दुर्गादास उइके, जिला अध्यक्ष  बसंत माकेड़े, पूर्व सांसद  सुभाष आहुजा,  अल्केश आर्य सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुरैना के नगरनिगम से पैदल मार्च करते हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव किया और ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक  गजराज सिंह सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। दतिया में पैदल मार्च बग्गीखाने से टिगेलिया, राजगढ़ चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र बिदोलिया,  पंकज शुक्ला,  शुकर्ण मिश्रा सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


                भिण्ड के जेल रोड से पैदल मार्च करते हुए पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  नाथूसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक  राकेश शुक्ला,  राजेन्द्र शर्मा सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। धार के अभिव्यक्ति स्थल से होते हुए पदयात्रा करते हुए पार्टी पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक  रंजना बघेल, पूर्व सांसद  सावित्री ठाकुर सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। दमोह में पूर्व मंत्री  जयंत मलैया के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय से होते हुए पैदल मार्च कलेक्टर कार्यालय पहुंचा एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  देवनारायण श्रीवास्तव सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। खरगौन के जिला कार्यालय से पैदल मार्च प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां सभा का आयोजन किया गया एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  राजेन्द्र सिह राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष  बाबूलाल महाजन,  परसराम चौहान सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


झाबुआ में सांसद  जी.एस. डामौर के नेतृत्व पदयात्रा राजभवन चौक से निकलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च में जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बड़वानी के पुराना बस स्टैंड झंडा चौक से कावंजा चौराहे होते हुए पदयात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री  अंतरसिंह आर्य, जिला अध्यक्ष  ओम खंडेलवाल सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। छतरपुर में नागरिकता संशोधन कानून मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  मलखान सिंह, पूर्व मंत्री  ललिता यादव,  अरविंद पटेरिया सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। आगर मालवा में नागरिकता संशोधन बिल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कानून लागू न किए जाने के विरोध में पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप सकलेचा के नेतृत्व में एक रैली निकालकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।