लखनऊ। रविवार को उ0 प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ के अध्यक्ष प्रवीर कमार की अध्यक्षता में आयोग की बैठक में आयोग की विज्ञापन सं0 - 04 - परीक्षा / 2019 के अन्तर्गत दिनांक 24 . 12 . 2019 को प्रस्तावित कनिष्ठ सहायक ( सामान्य चयन ) प्रतियोगितात्मक परीक्षा - 2019 व विज्ञापन सं० - 25 - परीक्षा / 2016 के अन्तर्गत दिनांक 26 . 12 . 2019 को प्रस्तावित कम्प्यूटर आपरेटर ( सामान्य चयन ) प्रतियोगितात्मक परीक्षा - 2016 को सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार - विमर्श किया गया । परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के कुछ जनपदों के जिलाधिकारियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई व अन्य तकनीकी कारणों के दृष्टिगत दिनांक 24.12.2019 व दिनांक 26.12.2019 को प्रस्तावित प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के आयोजन में कठिनाईयों से अवगत कराया व इन परीक्षाओं को किसी अन्य तिथि में आयोजित कराने का अनुरोध किया गया है । विचारापरान्त आयोग द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 . 12 . 2019 को कनिष्ठ सहायक पद हेतु प्रस्तावित परीक्षा अब दिनांक 04 . 01 . 2020 ( शनिवार ) को व दिनांक 26 . 12 . 2019 को कम्प्यूटर आपरेटर पद हेतु प्रस्तावित परीक्षा अब दिनांक 10 . 01 . 2020 ( शुक्रवार ) को आयोजित करायी जाए तथा पुनरीक्षित परीक्षा कार्यक्रम से सभी सम्बन्धित को तत्काल अवगत करा दिया जाए । इन परीक्षाओं की पाली एवं केन्द्र सम्बन्धी पुनरीक्षित सूचना के साथ पुनरीक्षित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु सभी अभ्यर्थियों को यथासमय आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा ।
कनिष्ठ सहायक पद की परीक्षा 04 जनवरी व कम्प्यूटर आपरेटर पद की परीक्षा 10 जनवरी में होगी