लखनऊ. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने उन्नाव में रेप पीडिता को जिंदा जलाने तथा प्रदेश में हो रही इस तरह की जघन घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को तत्काल इस्तीफा दिये जाने की मांग की है। यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश का यह नारा बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं खोखला साबित होता नजर आ रहा है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि वे ऐसे दुश्कर्म अपराधिक मामलों मंे जिनके खिलाफ मुकदमें है उन्हें सभी राजनीतिक दल किसी भी तरह प्रत्याशी न बनायें, साथ ही उन्हांेने प्रदेश की खाद्य और रसद राज्यमंत्री के विवादित बयान पर कडी अपत्ती की है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की सर्वोच्च पद पर मंत्री होते हुए उन्हें जनहित भावनाओं को ध्यान में रखतें हुए इस तरह बयान बाजी देने से बचना चाहिए।
खोखला साबित होता नजर आ रहा है बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं का नारा