मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अपराधियों के लिए दहशत का पर्याय बने यूपी पुलिस के दावों की लुटेरों ने हवा निकाल दिया है।अपने शख्त प्रशासन के कारण भाजपा के स्टार प्रचारक बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे प्रदेशों के चुनाव प्रचार में अपने पुलिस के साहसिक उपलब्धियों का बखान करते नहीं थकते। देश भर में स्थान-स्थान योगी यही बताते हैं कि हमारी सरकार आने के बाद अपराधी यूपी छोड़ दिये जो नहीं छोड़े वे जेलों में हैं या दुनिया छोड़ दिये। लेकिन योगी के गढ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने योगी के दावे की हवा निकाल दिये हैं। जिसका सबसे ताजा उदाहरण पूर्वी उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर, महराजगंज और बस्ती में आईसीआईसीआई बैंक की तीन शाखाओं में लुटेरों द्वारा दिन-दहाड़े लूट कर सकुशल फरार हो जाना है। लुटे हुए दो बैंक गोरखपुर जोन और एक लखनऊ जोन में आता है। जरायम की दुनिया के समीक्षक भी यह बताने में किम कर्तव्य विमूढ़ हैं कि अपराधियों में योगी की हनक घटी है या अपराधी योगी प्रशासन पर भारी पड़ने लगे हैं। एक ही समय के आस-पास एक ही बैंक की तीन-तीन शाखाएं लूटी और पुलिस लकीर पीट रही है।सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश में आईसीआईसीआई बैंक की तीन जिलों में हुई लूट की स्टाइल और समय एक होने की बात सामने आयी है। लेकिन पुलिस अभी तक कुछ बताने में असमर्थ है। इस संदर्भ में जब दोका सामना ने आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार से जानना चाहा कि इन बैंकों की लूट में पुलिस के पास क्या अपडेट है, अभी तक कामयाबी मिली क्या? तो आईजी ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। पुलिस टीमें सकारात्मक दिशा में काम कर रही हैं जल्द ही कामयाबी मिलेगी। लुटेरे बच नहीं पाएंगे, पुलिस उन्हें खोज निकलेगी। बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक की अम्बेडकर नगर जिले की टांडा शाखा में दोपहर 27 अगस्त को 12:37 पर लूट हुई थी। महराजगंज की फरेन्दा की एचडीएफसी बैंक की शाखा में 17 ओकटुबर को दोपहर 12:38 पर लूट हुई थी। बस्ती जिले के मालवीय रोड शाखा पर 6 दिसंबर को दोपहर 12:40 पर लूट हुई थी। पुलिस विभाग के एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इससे पहले जौनपुर के मछलीशहर, अमेठी, भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में नकदी की लूट हुई है। लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी अभी तक हाथ नहीं लग पायी है, आगे भगवान जानें। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही इन मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ कर लूट का खुलासा करेगी। सभी घटनाओं में लूट का तरीका एक होने के कारण अपराधी भी किसी एक गैंग के हो सकते हैं।इस संदर्भ में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से चारों ओर लूट, हत्या, बलात्कार की बाढ़ आ गयी है।राज्य में जंगलराज कायम हो गया है। इस सरकार की कोई हनक भी नहीं बन पायी अपराधी बेकाबू हो गये। सुशासन और हनक का दावा भी इनका झूठा साबित हो गया। विधानसभा के शीत सत्र में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार से सदन में बहस की मांग करूंगा।
लूट ही लूट, हनक भी झूठ!