लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक के आगामी वार्षिक निरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में आज मंडल रेल प्रबंधक डाॅ मोनिका अग्निहोत्री ने मंडल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने गोरखपुर जं0 स्टेशन पर सरकूलेटिंग एरिया तथा प्लेटफार्मो पर हो रहे निर्माण कार्यो में उच्च गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए । डाॅ मोनिका ने जगतबेला-सहजनवा के मध्य मेजर ब्रिज सं0 184, सहजनवा स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, पैनल रुम, रेलवे आवासीय कालोनी, सहजनवा-मगहर के मध्य एलएचएस स0 172 तथा मगहर-खलीलाबाद के मध्य कर्व स0 23, माइनर ब्रिज स0 206, समपार स0 176, आईबीएस का निरीक्षण किया। मुण्डेरवा स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम एवं बस्ती स्टेशन पर पैनल रुम, रेलवे आवासीय कालोनी, सरकुलेटिंग एरिया,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, आरपीएफ बैरक, टीआरडी डिपो, एल.डब्लू,आर. एस.ई.जे., कर्मचारी स्वास्थ्य क्लीनिक, प्वाइंट एवं क्रासिंग, गुडस् शेड, प्लेटफार्म, शेड्स, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व जल-निकासी, साफ-सफाई उर्जा संरक्षण संबंधी आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को रेलवे की खाली भूमि के सदुपयोग एवं रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत कब्जे को खाली कराने के निर्देश दिया । मनकापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, बरूआचक स्टेशन पर टीएसएस तथा निर्माणधीन कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने आम जनता से अपील की कि वह स्टेशन भवनों की दीवारों पर अनाधिकृत रूप से पोस्टर न चिपकायें तथा स्लोगन लिखकर गंदा ना करें। रेलवे टैªक और स्टेशन परिसर में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि ना फेंके। अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित आम जन से कहा कि रेलवे लाइन पर गाड़ियों के सञ्चालन के प्रति सतर्कता बरतें, हेडफोन व मोबाइल इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन को पार न करें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय आर.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) एस.एस.कैरांे, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक आर॰ के॰ सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।) सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर टीआरडी डी.के.यादव, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी यू॰पी॰ सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।