भोपाल। सिंधु एजुकेशनल वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में सिन्धी सिन्धी समाज के धार्मिक गुरू मोहन उदासी सहित समाज बन्धुओं ने अरदास कर एनआरसी को लेकर नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का आभार जताया और एक दूसरे को मिष्ठान्न खिलाकर खुशीयां मनायी। इस अवसर पर दुर्गेश केसवानी ने कहा कि यह नागरिकता बिल मील का पत्थर साबित होगा। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भारत में आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई अवैध प्रवासियों को नागरिकता मिलने का रास्ता खुल जाएगा। 70 वर्षोे से विस्थापन का दर्द सह रहे हिन्दुआंे पर 65 साल से ज्यादा देश में राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने उनकी पीड़ा को नजरअंदाज करने का काम किया। हिन्दु अल्पसंख्यकों पर होनेे वाले हमले, अपहरण एवं अत्याचार पर कांग्रेस मौन रही। आज जब नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह ने यह नागरिकता बिल लाकर करोडों हिन्दुओं को तोहफा दिया है। उन्होने कहा कि दूसरे देशों से आये अल्पसख्यकों को नागरिकता मिलने के साथ ही वोट देने का अधिकार, व्यापार करने का अधिकार, जमीन खरीदने का अधिकार एवं सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर महेेश शर्मा, विनोद उदासी, शिव इशरानी, राजेश जोधवानी, रीता बजाज, बसन्त कुमार घनौते, मनोज रायचंदानी, रवि सतवानी, रोहित जसवानी, दिनेश दुलानी, श्याम वाधवानी, हरिष कुमार, यश कुमार, संतोष ललवानी, नीरज कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थें।
मील का पत्थर साबित होगा एनआरसी बिल - दुर्गेश केसवानी