भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून किसी के अधिकार छीनने के लिए नहीं है। यह कानून तो अधिकार देता है। देश और प्रदेश के मुस्लिम बंधुओं को इस कानून को समझना चाहिए, इसका अध्ययन करना चाहिए और किसी के बहकावे में आकर शांति व्यवस्था को भंग नहीं करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश के मुस्लिम बंधुओं से यह अपील खंडवा में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के उन अल्पसंख्यकों को देश की नागरिकता देने के लिए बनाया है, जिन्हें अपने देश में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिनका वहां अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ जी पाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून का भारत में रह रहे मुस्लिमों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। वे पहले भी भारत के नागरिक थे और आगे भी रहेंगे। इसलिए प्रदेश के मुस्लिम भाईयों को किसी की कही-सुनी बातों से भड़कने की बजाय स्वयं इस कानून का अध्ययन करना चाहिए और उन राजनीतिक दलों तथा नेताओं के हाथ का औजार नहीं बनना चाहिए, जो अशांति भड़काकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं।
-------------------------------------