लखनऊ: मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह विभाग द्वारा निर्माणधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा करें। मौर्य आज जनपद गाजियाबाद के निरीक्षण भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक मे विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन सड़को, सम्पर्क मार्गो व सेतु के कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा करायें। यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी लगातार निरीक्षण करे और कार्य पर निगरानी रखें। कहा कि सभी कार्य गुणवत्तायुक्त होने चाहिए। जांच मे कहीं कोई अनियमितता या गड़बड़ी पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद गाजियाबाद भ्रमण के दौरान आज निरीक्षण भवन के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य एवं गड्ढा मुक्त तथा कुंभ पथ के संबंध में गहन समीक्षा की गई। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सरकार की मंशा के अनुरूप शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद की सड़कों की स्थिति एवं गड्ढा मुक्त तथा कुंभ पथ की प्रगति के संबंध में भी गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि गड्ढा मुक्त कार्य में एनजीटी के द्वारा रोक लगाने के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इस संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तेज गति के साथ यह कार्य सुनिश्चित करते हुए सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि शासन एवं सरकार की योजना का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर 110 किलोमीटर कुंभ मार्ग की भी उन्होंने समीक्षा की गयी,जिसके संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि संबंधित कुंभ पथ का स्टीमेट शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना में धनराशि अवमुक्त होने पर तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मार्ग सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है धनराशि अवमुक्त होने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता मानक एवं समयबद्धता के साथ पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय शंकर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष वर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं निर्माण कार्य -केशव प्रसाद मौर्य