परिचालन दक्षता में सुधार के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया


हाजीपुर। संरक्षित ट्रेन परिचालन की दिशा में एक अभिनव कदम उठाते हुए परिचालन दक्षता में सुधार के उद्देश्य से मंगलवार को महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा सामान्य एवं सहायक नियमों पर आधारित एन्ड्रॉयड ' एप ' लॉन्च किया गया । रेल संरक्षा के दृष्टिकोण से यह एप काफी लाभदायक सिद्ध होगा जिसका उपयोग रेल परिचालन से जुड़े रेलकर्मी कर पाएंगे । संपूर्ण भारतीय रेल में रेल परिचालन नियमों से संबंधित यह अपनी तरह का पहला मोबाइल एप है । वर्तमान में संरक्षित रेल परिचालन एवं उससे जुड़े रेलकर्मी जैसे लोको पायलट , स्टेशन मास्टर , चालक , गार्ड आदि की सुविधा हेतु उन्हें रेल परिचालन के सामान्य एवं सहायक नियमों से संबंधित  एक पुस्तिका उपलब्ध करायी जाती है , जो काफी मोटी होती है ताकि परिचालन संबंधी जानकारियां सहज उपलब्ध हो सके । परंतु अब इस पुस्तिक को एंड्रॉयड एप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें रेल परिचालन से संबंधित सामान्य एवं सहायक नियमों के साथ - साथ कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं । इस एप के माध्यम से रेलकर्मी वर्तमान में लागू परिचालन नियमों एवं समय - समय पर आने वाले संशोधनों से अवगत हो सकेंगे । इसमें सर्च विकल्प भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी विषय पर आसानीपूर्वक तत्काल जानकारी प्राप्त की जा सके । इसे उपयोगी एवं आकर्षक बनाने के लिए संभावित प्रश्नों को उत्तर के साथ समाहित किया जाएगा। इस मोबाइल एप के माध्यम से रेल परिचालन संबंधी अ पों , सूचनाओं तथा शुद्धिपत्रों के रियल टाइम अपटेड से अवगत हो प के माध्यम से संबंधित रेलकर्मी परिचालन नियमों के संबंध में I जिसका संबंधित विभाग द्वारा जवाब दिया जाएगा ।