प्रधानमंत्री ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण   







लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर आज यहां लोक भवन परिसर में उनकी 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया । प्रधानमंत्री ने अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये । प्रधानमंत्री ने प्रतिमा के शिल्पी राजकुमार  की सराहना की । राजकुमार ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। ज्ञातव्य है कि यह प्रतिमा प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने निर्मित करायी है । प्रधानमंत्री के लोक भवन पहुंचने पर राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , विधान सभा अध्यक्ष  हृदय नारायण दीक्षित , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ० दिनेश शर्मा , नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन , विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक , संस्कृति राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) नीलकंठ तिवारी , सदस्य विधान परिषद स्वतंत्र देव सिंह आदि ने स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य सचिव  आर0के0 तिवारी , अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी , प्रमुख सचिव संस्कृति जितेन्द्र कुमार , सूचना एवं संस्कृति निदेशक शिशिर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।