प्रयागराज स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक संपन्न
 


प्रयागराज। मंगलवार को प्रयागराज स्मार्ट सिटी लि0 की एडवायजरी फोरम की बैठक सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुई । स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक का संचालन रविरंजन , मुख्य कार्यकारी अधिकारी , प्रयागराज स्मार्ट सिटी लि0 ने किया । प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कुम्भ मेला 2019 के दृष्टिगत कराये गये कार्यों के क्रम में कियान्वित परियोजनाओं की जानकारी एवं प्रस्तुति की गयी । उसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी के सभी  सदस्यों से स्मार्ट सिटी की भविष्य में कियान्वित होने वाली योजनाओं के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये । इस क्रम में महापौर ने प्रयागराज का सर्वागीण विकास इस प्रकार किये जाने पर बल दिया गया , जिसमें शहर की पहचान को संरक्षित रखा जाये एवं समस्त नागरिकों की सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जा सके ।  न्यायमूर्ति वी०पी० पाठक ने मुख्य सड़कों के अतिरिक्त मोहल्ले की सड़कों के सुदृणीकरण पर बल दिया । संदीप शर्मा वरिष्ठ , ( सेवानिवृत्त ) आई०ए०एस० अधिकारी ने कहा कि शहर के विकास के समय इसके पुरातत्व एवं सामाजिक महत्त्व को क्षीण न होने दिया जाये ।  विधायक शहर उत्तरी प्रयागराज  हर्षवर्धन बाजपेयी ने नागरिकों को शहर के विकास के लिए निजी हितों से ऊपर उठकर जनहित के लिये व्यापक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया । अन्य उपस्थित सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के निर्माण के समय वेडिंग जोन सभी स्मार्ट रोड़ पर हो,  बिना रजिस्टर्ड ई रिक्शा पर प्रतिबन्ध लगे, नाइट मार्केट चलती - फिरती सड़कों पर बनायी जायें, छात्रों के लिए बेहतर सुविधाये उपलब्ध कराई जाये, सिविल लाइन्स के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों का भी विकास किया जाये तथा शहर के नागरिकों को विशेषकर वृद्धजनों को सभी आवश्यक सुविधाये ऑनलाइन उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया गया । 


 इस बैठक में अभिलाषा गुप्ता नन्दी ,  महापौर, हर्षवर्धन बाजपेयी ,  विधायक शहर उत्तरी प्रयागराज , वी0पी0 पाठक , न्यायमूर्ति ( सेवानिवृत्त ) ,  उच्च न्यायालय इलाहाबाद, संदीप कुमार शर्मा , आई०ए०एस० ( सेवानिवृत्त ) , चौधरी सईद अहमद , नगर उपाध्यक्ष बसपा इलाहाबाद, सैयद इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट , नि0 महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी इलाहाबाद, संजीव अग्रवाल समाजिक कार्यकर्ता , निदेशक विनायक ग्रुप, आनन्द मिश्रा . जनरल मैनेजर बी०एस०एन०एल०, इत्यादि लगभग 35 सदस्यों ने भाग लिया ।