राज्य सड़क निधि से रू0 03 करोड़ 76 लाख 47 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के लिये रू0 16 करोड़ 25 लाख 12 हजार की धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति के साथ रू0 03 करोड़ 76 लाख 47 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। विभिन्न जनपदों के कार्याें में प्रतापगढ़ में साहबगंज भट्टी चैराहा छतरपुर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, लखनऊ में हनुमान सेतु डालीगंज बन्धा मार्ग से राजीवनगर बरौलिया कुतुबनगर मार्ग का निर्माण, गोरखपुर में परतावल पिपराइच मार्ग (अ0जि0मा0) के सिधावल से हरखापुर सम्पर्क मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, कानपुर नगर में राज्य सड़क निधि में छूटी कड़ी के अन्तर्गत धरमंगतपुर आबादी भाग से छोकरा देवी के मध्य सी0सी0 कार्य, गोण्डा में रामनगर चैराहे से तिवारीपुरवा गोपालपुर लालपुर होते हुये मेहनोन माता का स्थान तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण तथा बदायुं में आसफपुर कलरावाल संग्रामपुर मार्ग के किमी 8 से गैस गोदाम तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा जनपद जौनपुर में रामनगर-अर्सिया-बेलवाई मार्ग (अ0जि0मा0) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु रू0 148.48 लाख की धनराशि उ0प्र0 शासन लो0नि0वि0 द्वारा अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिये गये हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवमुक्त धनराशि को व्यय करने में निर्धारित शर्तों का अक्षरशः पालन किया जाय तथा वित्तीय नियमों का परिपालन सुनिश्चित किया जाय। यह भी निर्देश दिये हैं कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए तथा सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के अन्दर हर हाल में पूरे किये जाॅय।