सामूहिक विवाह बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है- केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज ।    साहू एकता मंच द्वारा केपी ग्राउंड प्रयागराज में आयोजित सर्वसमाज के 11वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि उ.प्र.  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सामूहिक विवाह एक उत्कृष्ट एवं  प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने सामूहिक विवाह के बंधन में बंधने वाले 31 जोड़ों के पूरा जीवन मंगलमय की कामना किया तथा सामूहिक विवाह के आयोजन से समाज में नवचेतना पैदा करने हेतु मंच के आयोजकों को धन्यवाद दिया।उपमुख्यमंत्री ने कहा सभी समाज के लोगों को आगे बढ़कर गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए उत्कृष्ट कार्य करना चाहिए। जो एक पुण्य कार्य है यह समाज के बीच सच्ची सेवा व लगन है। विशिष्ट अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा सामूहिक विवाह पूरी तरह निशुल्क है यह वर वधू दोनों पक्ष के लिए बहुत अच्छा है।  निशुल्क सामूहिक विवाह में घोड़ी पर सवार होकर जब दूल्हों का समूह विवाह स्थल पहुंचा तब आयोजक मंडल व वधू पक्ष के लोग ने माला फूल का स्वागत किया। वर वधू के जयमाल के पश्चात विवाह मंडप में वैदिक रीति से विवाह संपन्न हुआ। समारोह में सांसद केसरी देवी पटेल, सांसद संगम लाल गुप्ता, व विधायकगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।