कानपुर नगर। गुरुवार को कानपुर विकास प्राधिकरण में जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया । प्राधिकरण दिवस में सचिव , एस0पी0 सिंह ने आंवटियो की समस्यायें सुनी गई । प्राधिकरण दिवस में सम्पत्ति , मानचित्र , प्रवर्तन , कब्जा , फ्री - होल्ड , निबन्धन , रिफण्ड एवं नामान्तरण आदि से सम्बन्धित 82 आवेदन प्राप्त हुए , सचिव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राधिकरण दिवस में प्राप्त शिकायतों के शीर्ष प्राथमिकता पर समयबद्व निस्तारण के निर्देश दिये गये । प्राधिकरण दिवस में संयुक्त सचिव के0के0 सिंह , अधीक्षण अभियन्ता बसन्त लाल , एस0के0 नागर , बी0एम0 गोयल , विशेष कार्याधिकारी भैरपाल सिंह , रेनू पाठक , अधि0 अभि0 मुकेश अग्रवाल , आर0पी0सिंह , मनोज उपाध्याय , डी0एस0 चौहान , विधि अधिकारी शशि भूषण राय , अनुसचिव के0सी0एम0 सिह , नगर नियोजक ज्योति प्रसाद , तहसीलदार , व्यास नारायण उमराव , अर्चना अग्निहोत्री , अजीत कुमार सिंह सहित प्राधिकरण के अन्य उपस्थित रहे ।
सचिव ने सुनी समस्यायें, दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश