सचिव ने सुनी समस्यायें, दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

 





कानपुर नगर। गुरुवार को कानपुर विकास प्राधिकरण में जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया । प्राधिकरण दिवस में सचिव , एस0पी0 सिंह ने आंवटियो की समस्यायें सुनी गई । प्राधिकरण दिवस में सम्पत्ति , मानचित्र , प्रवर्तन , कब्जा , फ्री - होल्ड , निबन्धन , रिफण्ड एवं नामान्तरण आदि से सम्बन्धित 82 आवेदन प्राप्त हुए , सचिव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राधिकरण दिवस में प्राप्त शिकायतों के शीर्ष प्राथमिकता पर समयबद्व निस्तारण के निर्देश दिये गये । प्राधिकरण दिवस में संयुक्त सचिव के0के0 सिंह , अधीक्षण अभियन्ता बसन्त लाल , एस0के0 नागर , बी0एम0 गोयल , विशेष कार्याधिकारी भैरपाल सिंह , रेनू पाठक , अधि0 अभि0 मुकेश अग्रवाल , आर0पी0सिंह , मनोज उपाध्याय , डी0एस0 चौहान , विधि अधिकारी शशि भूषण राय , अनुसचिव के0सी0एम0 सिह , नगर नियोजक ज्योति प्रसाद , तहसीलदार , व्यास नारायण उमराव , अर्चना अग्निहोत्री , अजीत कुमार सिंह सहित प्राधिकरण के अन्य  उपस्थित रहे ।