लखनऊ। सहकारिता के विकास के लिए उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी । मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सहकारिता के दायरे को बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है । सहकारिता की प्रथम इकाई का भी कम्प्यूटरीकरण हमारी प्राथमिकता में है । यदि प्रत्येक पंचायत और किसान तक हमारी पहुंच है तो किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना नामुमकिन नही है । सहकारिता क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी गांव , गरीब , किसान की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयत्नशील है । शनिवार को जिला सहकारी बैंक लि0 लखनऊ की 93वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक पंचायती राज सभागार में सम्पन्न हुई । विशिष्ट अतिथि सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा यदि समितियों से जुड़े व्यक्ति प्रत्येक समिति तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रयासरत रहे तो देश मे किसानों की खुशहाली का रास्ता स्वयं तय हो जाता है । जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी ने बैठक में आय - व्यय का ब्यौरा देते हुए बैंकों की वर्तमान प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए बैंकों को नई नई तकनीक से जोड़ना जरूरी बताया उन्होने सहकारिता से जुड़ी समितियों के भी नवीनीकरण का भरोसा दिलाया और कहा कि बैंक की आय बढ़ाने के लिए बैंक से जुड़े सभी जिम्मेदार लोग निरंतर बैंक की प्रगति के लिए लगातार प्रयासरत हैं इससे यह प्रतीत होता है कि जिला सहकारी बैंक एक दिन सहकारिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा । क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा " डाक्टर " न बताया कि बैठक में मुख्य रूप से किसान एवं पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी बृज बहादुर , उत्तर क्षेत्र के विधायक नीरज बोरा , क्षेत्रीय मंत्री श्रीकृष्ण लोधी , क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा " डाक्टर " , पूर्व एम0एल0सी0 रामचन्द्र प्रधान , मनीष साहनी , उमेश सिंह तोमर , भिखारी सिंह , नवलेश प्रताप सिंह , मनोज त्रिवेदी , विनोद सिंह , अनिल यादव , राकेश प्रताप सिंह , वीरेन्द्र प्रताप सिंह , जीतेन्द्र हरि प्रसाद , रामकुमार लोधी , गरिमा मिश्रा , करूणा सारस्वत , दुर्गेश कुमारी , डी0 आर0 विनोद पटेल , रोली तिवारी . विमलेन्द्र मोहन मिश्रा , राकेश कुमार , सुधाकर शुक्ला , सभासद प्र शुक्ला व राघवराम तिवारी , रामसरन सिंह , लवकुश त्रिवेदी , मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा सहित तमाम समितियों के संचालक सचिव , बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
सहकारिता के दायरे को बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता - सहकारिता मंत्री