योगी का कमाल, जुमें पर नहीं हुआ बवाल!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। जुमें की नमाज के बाद यूपी में पूर्णशांति के बाद प्रशासन ने घोषित समय से पहले नेटबंटी से प्रतिबंध हटा लिया। इसके पहले नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर शोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर यूपी पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी। ये जानकारी देते हुए आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि अब तक 95 मुकदमे दर्ज कर 125 लोग किये गए गिरफ़्तार। 20950 शोशल मीडिया पोस्ट पर यूपी पुलिस ने की कार्यवाही। यूपी पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच ने 10380 ट्विटर, 10339 फेसबुक, 181 यूट्यूब पर कार्यवाही किया गया है। हिंसा पर तमाम उपद्रवियों के विरुद्ध 372 मुकदमे दर्ज किये गये हैं।1246 उपद्रवी गिरफ्तार किये गए तथा 5558 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुमार के अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों में गठित एसआईटी की लगातार उपद्रवियों और हिंसा के साजिशकर्ताओ के खिलाफ जांच व प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में रही शांति। आईजी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस की ओर से किसी बेगुनाह को सताया नहीं जाएगा। हालांकि यूपी पुलिस सीसीटीवी कैमरों में चिन्हित किये गए लोगों की तलाश और आगजनी में शामिल उपद्रवियों से वसूली में कोई शिथिलता नहीं बरतेगी। प्रशासन ने शांति पूर्ण व्यवस्था के लिए उन सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया जो पिछले एक सप्ताह से शांति प्रक्रिया में लगे रहे।