यू.पी.आर.एन.एस .एस. - प्रबंध निदेशक ने की कार्य सीमा बढ़ाने की मांग


लखनऊ। उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि . ( यू . पी . आर . एन . एस . एस . ) के वित्तीय वर्ष 2018 - 19 की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री , गन्ना किसान संस्थान ( प्रेक्षागृह ) , तिलक मार्ग , डालीबाग लखनऊ में आयोजित की गई.  सामान्य निकाय की बैठक आयोजित किये जाने से यह बल मिलता है कि यू . पी . आर . एन . एस . एस का संचालन लोकतांत्रिक पद्धति से किया जा रहा है । सामान्य निकाय के सदस्यों को इस बैठक के माध्यम से अपनी संस्था के क्रिया - कलापो , इसके लेन - देन , कार्य की प्रकृति , वित्तीय स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त होती है । उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के प्रबन्ध निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता की गौवंश आश्रय स्थल योजना के वर्ष 2018 - 19 में कुल 58 परियोजनाएं संस्था को आंवटित थी , जिसमें से 55 परियोजनाएं पूर्ण कर उनकी इन्वेन्ट्री पशुपालन विभाग को प्रेषित की जा चुकी है । शेष 03 परियोजनाएं भी शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी । वर्ष 2019 - 20 में गौवंश आश्रय स्थल के निर्माण की 24 परियोजनाएं आंवटित हुई हैं , जिन्हें इसी वर्ष पूर्ण कर लिए जाने का प्रयास है । प्रबन्ध निदेशक यू . पी . आर . एन . एस . एस . द्वारा संस्था के वित्तीय वर्ष 2018 - 19 के वार्षिक कार्य - कलाप तथा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के कार्य - कलाप से अवगत कराते हुए संस्था का वित्तीय वर्ष 2017 - 18 का सम्प्रेक्षित तथा 2018 - 19 का असम्प्रेक्षित संतुलन पत्र एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि संस्था ने वित्तीय वर्ष 2017 - 18 में रु0 16 . 03 करोड़ एवं वित्तीय वर्ष 2018 - 19 में रु0 17 . 39 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है । उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2017 - 18 का लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र एवं लेखा परीक्षा प्रतिवेदन भी बैठक में प्रस्तुत किया गया । प्रबन्ध निदेशक यू . पी . आर . एन . एस . एस . द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 हेतु संस्था का अधिकतम दायित्व रु0 800 . 00 करोड़ निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के साथ - साथ वित्तीय वर्ष 2017 - 18 के शुद्ध लाभ के निस्तारण तथा वित्तीय वर्ष 2018 - 19 का वास्तविक एवं वित्तीय वर्ष 2019 - 20 का अनुमानित बजट भी अनुमोदनार्थ बैठक में प्रस्तुत किया गया । बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा प्रबन्ध निदेशक यू . पी . आर . एन . एस . एस . द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में कृषि मंत्री सर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ( मोती सिंह ) , विधायक दातागंज बदायू राजीव कुमार सिंह तथा आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता  एस . वी . एस . रंगाराव , प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ,  श्रीकान्त गोस्वामी , एवं उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के सामान्य प्रबन्धक शशि रंजन कुमार राव , सभापति  सूर्य प्रकाश पाल व उप सभापति  आलोक सिंह एवं समस्त यू . पी . आर . एन . एस . एस . के संचालक एवं समितियों के प्रतिनिधि एवं सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी एवं सहकारी बन्धु आदि उपस्थित थे ।