लखनऊ। उ0प्र0 एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( यूपीडा ) के सी0ई0ओ0 अवनीश कुमार अवस्थी से बुुधवार को डिप्ट डायरेक्टर , डिफेंस एण्ड सिक्योरिटी ऑर्गनाइजेशन यूनाइटेड किंगडम , किट गोल्ड स्मिथ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिये संभावनाओं पर विचार विमर्श किया । उन्होने कहा कि उ0प्र0 में विकसित किये जा रहे डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में यूनाईटेड किंगडम ( यू0के0 ) की कई कम्पनियां निवेश करने की इच्छुक हैं साथ ही भरोसा दिलाया कि डिफेंस एक्सपो में प्रतिभाग करने के लिए यू . के , की रक्षा उत्पाद की कम्पनियों को प्रोत्साहित किया जाएगा । उनके द्वारा बताया गया कि यू . के . डिफेंस सिक्योरिटी सॉल्यूशन ( डी . एस . सी ) और भारत के आई . आई . टी . संस्थानों के बीच रक्षा उद्योग के क्षेत्र में आपसी तालमेल को बढ़ाया जाएगा । इस मुलाकात में उ . प्र . की डिफेंस कॉरिडोर की नयी संशोधित नीति को प्रोत्साहन दिए जाने पर भी चर्चा हुई । अवस्थी ने गोल्ड स्मिथ का स्वागत करते हए कहा कि उ0प्र0 मे यूपीडा द्वारा विकसित किये जा रहे डिफेंस कॉरिडोर में भारतीय कम्पनियों के साथ विदेशी कम्पनियों के काम करने से जहां एक ओर रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश का विकास होगा वही सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगो को भी काफी लाभ मिलेगा । अवस्थी ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि यदि य0के0 की कम्पनियां प्रदेश में निवेश करती हैं तो उनको यूपीडा एवं प्रदेश सरकार की तरफ से सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी । इस मुलाकात में अवस्थी ने लखनऊ में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो मे यू0के0 की रक्षा उत्पाद से जुडी कम्पनियों को प्रतिभाग करने के लिये भी आमंत्रित किया । लखनऊ में आगामी 05 से 09 फरवरी 2020 तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जायेगा इसमें अमेरिका , आस्ट्रेलिया , इजरायल , जर्मनी , दक्षिण कोरिया आदि देश प्रमुख रूप से शामिल होंगे । इस मुलाकात के दौरान यूपीडा के वरिष्ठ रक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल ( रिटा .) जे . के . शर्मा सहित यूपीडा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे । इस मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं आई0आई0डी0सी0 से भी मुलाकात की ।
यूनाइटेड किंगडम डिफेंस कॉरिडोर में करेगा निवेश