यूपी पहुँची नागरिक अधिकार बिल के विरोध की हिंसा! लखनऊ भी हुआ गरम!

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। सीएबी को लेकर दिल्ली के जामिया इस्लामिया से शुरू हुआ बवाल बढ़ कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहुंच गया। जामिया की घटना के विरोध में दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर डीयू और जेएनयू के छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच खबर है कि दिल्ली की घटना के विरोध में अलीगढ़ में एएमयू छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर  पथराव किया है। छात्रों ने पुलिस पर कांच की बोतलें फेंकी, छात्रों को तितर-बितर कर स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस प्रशासन को लाठियां भांजने के साथ आँसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। जिलाधिकारी सीबी सिंह ने पुलिस बल के साथ खुद मोर्चा संभाला है। जिला प्रशासन ने मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। एक चश्मदीद के अनुसार दोनों तरफ से गोरिल्ला युद्ध की स्थिति बनी हुई है। मामले की शुरुआत पुलिस और छात्रों के बीच झड़प से शुरू हुई। बढ़ते बवाल के कारण अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा 16 दिसंबर की रात तक बंद कर दी गयी है। जबकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शांति व्यवस्था बहाल कराने हेतु 5 जनवरी तक इंटरनेट सेवा बंद रखने की बात कही गयी है। स्थानीय प्रशासन ने 5जनवरी तक जिले के शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रह रहे बच्चों से हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। प्रशासन उन्हें ट्रेन और बस से उनके घरों पर भेजने की तैयारी कर रहा है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव के अधिकृत टियूटर हैंडल से टि्वट किया है कि जामिया में छात्र-छात्राओं के साथ बर्बरतापूर्ण हिंसा हुई है और विद्यार्थी अभी भी फंसे हुए हैं, यह निंदनीय है। पूरे देश को क्या हिंसा में झोंक देना ही आज के सत्ताधारियों का असली गुजरात मॉडल है? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को किसी भी बेगुनाह पर कार्रवाई न करने का सख्‍त आदेश देते हुए राज्य में हिंसा फैलाने वालों से कड़ाई से निपटने का आदेश दिया है। इस बीच लखनऊ के नदवा कॉलेज से मुस्लिम लड़कों का जत्था सड़क पर प्रदर्शन करने निकल गया, जिसे पुलिस और प्रशासन ने खदेड़ कर अंदर कर दिया। नदवा कॉलेज के गेट पर पुलिस के साथ मदरसे के अध्यापकों भी जमे हुए हैं कि कोई बच्चा निकल कर बाहर न जा सके। नागरिकता कानून के विरोध में लखनऊ के प्रसिद्ध नदवा कॉलेज के बाहर मुस्लिम छात्रों का बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। परिसर के भीतर हजारो की संख्या में मुस्लिम छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार विरोधी नारों के साथ आपत्तिजनक नारे भी लगाने की सूचना मिल रही है। स्थिति अनियंत्रित होती देख भारी पुलिस बल के साथ लखनऊ के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9-10 बजे से ही छात्र इकट्ठा होने लगे थे। शाम तक गेट के बाहर आकर पत्थर बाजी करने लगे थे। सोमवार को भी सुबह नदवा के छात्र गेट के बाहर आकर नारेबाजी किये। सोमवार को सुबह गेट पर थोड़ी संख्या में पुलिस वाले तैनात थे। इस बीच छात्र बाहर निकल कर नारे के साथ पत्थर बाजी करने लगे। छात्रों का आक्रामक तेवर देख वहां तैनात पुलिस वालों के पुलिस कंट्रोल को सूचना दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस हालात को काबू पाने के लिए कॉलेज प्रबंधन के साथ समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया। इस बीच अल्पसंख्यक बाहुल्य इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बवाल करना शुरू कर दिया। जब फोर्स के साथ जिला प्रशासन पहुंचा तब मामला शांत हुआ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को उपद्रवियों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। जो लोग ऐसे विषय पर राजनीति कर रहे हैं जल्द ही उनका घिनौना चेहरा जनता के सामने उजागर होगा। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के बजाय हिंसा का सहारा लेने वाले देश के दुश्मन हैं। अब तक यूपी के अलीगढ़, सहारनपुर, लखनऊ और कानपुर में प्रोटेस्ट हो चुका है।यूपी में बढ़ते विरोध के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट कर दिया गया है।