18 को श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन करेंगे कॉमनवेल्थ संसदीय संघ के अतिथि


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के बैठक में आये अतिथि और प्रतिनिधि 18 जनवरी को अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला का दर्शन करेंगे। विधानसभा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, विदेश से आये प्रतिनिधि के अलावा राज्यों से आये विधानसभा अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी भी दर्शन के लिए जाएंगे। हमारी ओर से सबको ले जाने की पूरी तैयारी है। जो जहां जाना चाहे हम उसकी व्यवस्था करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया है कि किसी भी राज्य अतिथि को कोई कठिनाई न होने पाये। बता दें कि इस सम्मेलन में आये सभी विधानसभा अध्यक्षों को राज्य अतिथि का दर्जा देकर सम्मानित किया गया है। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि, हनुमागढ़ी, कनकभवन, के अलावा यह प्रतिनिधि मंडल वाराणसी जाकर काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, सारनाथ, जायेगा तथा गंगा आचमन करेगा।कुछ प्रतिनिधियों ने आगरा और मथुरा जाने की भी इच्छा जतायी। इस संदर्भ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित पहले ही बता दिये थे कि जो भी हमारे अतिथि आ रहे हैं हम इनके इच्छा का सम्मान करेंगे।पूरे प्रदेश में वह जहां भी जाना चाहेंगे राज्य सरकार उनकी व्यवस्था करेगा।