पंचम जिला स्काउट रैली सम्पन्न
 

 लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे , लखनऊ मण्डल में रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स , जिला प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग में जिला संघ लखनऊ के तत्वाधान में पांच दिवसीय . ' पंचम जिला स्काउट रैली के समापन समारोह के अवसर पर रैली में आयोजित मार्च पास्ट , कलर पार्टी , क्विज , मेंहदी , इकेबाना , प्राथमिक चिकित्सा , रंगोली , पायनियरिंग , हस्तकौशल . कैम्प काफट , गेट मेकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने प्रशस्ति पत्र व मेडल से पुरस्कृत किया । इस अवसर पर कोहिनूर गाइड ग्रुप , अजन्ता स्काउट ग्रुप , सुभाष चन्द्र बोस स्काउट ग्रुप , पारसमणि गाइड ग्रुप , आजाद स्काउट ग्रुप एवं मेहमान दल के रूप में गोण्डा व उत्तर रेलवे लखनऊ व उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड से आये 200 स्काउट गाइड , रोवर / रेंजर युनिट लीडर व पदाधिकारी उपस्थित थे ।


जिला संघ रैली में मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ( तक० ) गौरव गोविल , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय ( परि० ) , मुख्य जिला आयुक्त स्काउट व वरिष्ट मण्डल वित्त प्रबन्धक रत्नेश कुमार सिंह , जिला आयुक्त्त गाइड व वरिष्ठ ईडीपीएम मानसी मित्तल , जिला सचिव अनुज कुमार , जिला संगठन आयुक्त / स्काउट गंगा शंकर मिश्रा एवं मनीशा शर्मा जिला संगठन आयुक्त / गाइड एवं मण्डल के अधिकारियों में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय आर . के श्रीवास्तव , वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी यू . पी . सिंह , वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर ( ओ . एण्ड . एफ ) सुधीर सिंह , वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार , वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस . डी . पाठक व महिला कल्याण सगंठन की पदाधिकारी व सदस्याऐं तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे । इस शिविर को सफल बनाने में एसएम . एस आजमी डी . टी . सी . / स्काउट , दानिश आजमी आदि ने सहयोग दिया ।