आईपीएस लॉबी के घमासान पर तबादले का फौव्‍वारा



लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के बीच चल रहे घमासान में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस महकमे में भारी कार्रवाई एवं फेरबदल करके मामले को शांत करने का प्रयास किया है। परंतु विपक्ष ने योगी के प्रशासनिक दक्षता पर उंगली उठाते हुए कहा है कि पंचम तल पर बैठे कुछ अधिकारी प्रतिशोध की आग में घी डालकर ब्‍यूरोक्रेसी को खंड-खंड कर रहे हैं, जिसका आने वाले दिनों में राज्‍य को नुकसान उठाना पड़ेगा। गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्‍ण को निलंबित करने के साथ 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। वैभव के खिलाफ यह कार्रवाई एक महिला से चैट वीडियो वायरल होने के बाद उसकी फोरेंसिंक रिपोर्ट आने पर की गई है। रिपोर्ट में वीडियो सही पाया गया है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का एसएसपी  बनाया गया है। लखनऊ और नोएडा में नए एसएसपी की तैनाती नहीं की गई है।
इन दोनों के अलावा जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें पीसीएस उन्‍नाव में तैनात आईपीएस शिवहरि मीणा को सुल्‍तानपुर, सुल्तानपुर के एसपी हिमांशु कुमार को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा, इटावा एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा को पीटीसी उन्नाव भेजा गया है। बाराबंकी एसपी आकाश तोमर को एसएसपी इटावा बनाया गया है। गाजीपुर के एसएसपी अरविंद चतुर्वेदी को बाराबंकी जिले की कमान सौंपी गई है। डॉ. ओमप्रकाश सिंह को झांसी से हटाकर गाजीपुर जिला तथा सेनानायक 24वीं पीएसी मुरादाबाद  मुनिराज जी को झांसी का एसएसपी नियुक्त किया गया है। लखनऊ के एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्रा को मुरादाबाद पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह  को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर गौरव भसवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। हाथरस के पोलकी अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को बांदा का पुलिस अधीक्षक तथा गणेश प्रसाद साहा को पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ बनाया गया है।


राजधानी में हुई वकील की हत्या को प्रियंका ने बनाया मुद्दा



यूपी में भी लागू हो सकता है कमिश्‍नरी सिस्टम
इस बीच पुलिस विभाग में कमिशनरी सिस्‍टम लागू करने को लेकर खबर आ रही है कि प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में पुलिस की कमिशनरी सिस्‍टम लागू करने की तैयारी है। सूत्रों ने यहां तक दावा किया है कि नवीन अरोड़ा को नोएडा और आईजी आगरा सतीश गणेश को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्‍नर बनाया जा सकता है।