अखिलेश ने खोया आपा, डॉक्टर को डांटा




  • छिबरामऊ दुर्घटना के पीड़ितों से गये थे मिलने


 

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 जनवरी को कन्नौज में हुए बस हादसे में घायल लोगो को देखने कन्नौज गये थे। इस दौरान उन्होंने अस्तपाल में पीड़ितों की दुर्दशा भावनाओं में बहकर डॉक्टर के साथ आपा खो दिया। बाद में इसका वीडियो किसी ने सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद तमाम तरह से ट्रोल हो रहे हैं। मामला यह था कि जब अखिलेश यादव छिबरामऊ बस दुर्घटना में घायलों से मिलने वहां पहुंचे तो घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने जैसे ही कुछ बताना चाहे बिना कुछ सुने अखिलेश उन पर भड़क गये। सपा अध्यक्ष ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा , 'तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो. हम जानते हैं सरकार क्या होती है। इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो।तुम्हें नहीं बोलना चाहिए तुम यहा से भागो'।अखिलेश कहा, 'तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो।यहा से भागो' इसके बाद सपा मुखिया ने मौके पर खड़े डॉक्‍टर को बाहर भगाते हुए कहा कि एक दम दूर हो जाओ यहां से...बाहर भाग जाओ यहां से। अखिलेश यही कहते हुए नही रुके उन्होंने आगे कहा "तुम तुम बहुत छोटे कचरी हो"। इसके बाद सपा मुखिया ने मौके पर खड़े डॉक्‍टर को बाहर भगाते हुए कहा कि एक दम दूर हो जाओ यहां से बाहर भाग जाओ यहां से"।अखिलेश की डॉक्टर के साथ कि गयी ये बतमीजी सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है डॉक्टर के उम्र को देखते हुए सोसल मीडिया पर लोग कमेंट का रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नही देती। बता दें यह हादसा छिबरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलोई गांव में हुआ। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में 20 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए 21 यात्रियों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें 10 से 12 यात्री ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिये जलती हुई बस का शीशा तोड़कर छलांग लगा दी थी।उन्होंने कहा कि बस में लगभग 45 यात्री थे, जो घटना के समय कन्नौज से जयपुर जा रहे थे।