बढ़ता प्रदूषण बेहद गम्भीर समस्या



अहमदाबाद। देश व दुनिया के सामने आज एक बहुत बड़ी समस्या है प्रदूषण। अहमदाबाद के नारोल क्षेत्र में  हो रहे प्रदूषण को सूर्योदय भारत संवाददाता आदित्यसिंह चौहान ने  तारीख 4 जनवरी  से 24 जनवरी  2020 के बीच  कई बार अपनी यात्रा के दौरान पाया कि नारोल एरिया में कल -कारखानो का काला धुंआ तथा केमिकल वाला प्रदूषित पानी प्रदूषण के मुख्य कारण हैं । मैंने अपनी यात्रा के दौरान वातावरण में कुछ गैस की तरह आ रही बदबू को भी महसूस किया व उसके  बारे में स्थानीय लोगों से पूछा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उनके लिए एक दिनचर्या बन गई है। वे शाम से रात के चरण तक नियमित रूप से अलग-अलग बदबू महसूस करते हैं। आसपास के क्षेत्र की वायु गुणवत्ता उनकी आर्थिक स्थिति की तरह ही बहुत खराब है।  वायु प्रदूषण के कारण फेफड़े के कैंसर, टीबी, अस्थमा आदि जैसी  बहुत गंभीर बीमारियों होती है । कभी-कभी, वायु प्रदूषण का प्रभाव इतना अधिक होता है  कि वे आसानी से साँस नहीं ले पाते हैं या आँखें नहीं खोल पाते हैं। लेकिन गरीब तबके के होने की वजह से वे अपनी आवाज नहीं उठा पाते और उनको ऎसी स्थिती में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है इसका शिकार सबसे ज्यादा बच्चे, बूढ़े तथा  महिलाये होती हैं।


जल प्रदूषण से कैंसर चर्म रोग, हैपेटाइटस ,उल्टी ,दस्त व पेट की तकलीफ आदि तमाम प्रकार की गंभीर बीमारियों की समस्याएं होती है साथ ही साथ जमीन भी खराब होती है यहाँ पर रहने वाले लोगो में छोटे बच्चे ,बूढ़े एंव  महिलाओ को पूरा दिन ऐसे ही माहौल में रहने की वजह से इस  प्रदुषण का  बहुत ही ज्यादा  सामना करना पड़ता है और प्रदूषण की मार को सहना पड़ रहा है।