डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने उपाध्यक्ष का वि प्रा का पदभार ग्रहण किया


कानपुर ।डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी , जिलाधिकारी कानपुर नगर ने अपने कार्य के साथ - साथ उपाध्यक्ष . कानपर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया । पदभार ग्रहण के पश्चात् उपाध्यक्ष ने सचिव एस0पी0सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्राधिकरण द्वारा शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी की । सचिव द्वारा नवनियुक्त उपाध्यक्ष को प्रधानमंत्री आवास योजना , प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं , जाजमऊ सौन्दर्गीकरण , प्राधिकरण द्वारा शहर में निर्मित व निर्माणाधीन पार्किंग इत्यादि की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया । उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के अधिकारियों , पी0डब्लू0डी0 के अधि0अभि0 एवं एस0पी0 ट्रैफिक सुशील कुमार के साथ कानपुर शहर के प्रवेश द्वार एवं प्रमुख चौराहों के सौन्दर्गीकरण के बारे में विचार - विमर्श किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी , कानपुर नगर के प्राधिकरण परिसर में आगमन पर , सचिव एस०पी०सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर अपर सचिव पी0के0 सिंह , डा0 गुडाकेश शर्मा संयुक्त सचिव के0के0सिंह , विशेष कार्याधिकारी भैरपाल सिंह , अधी0अभि0 बसन्त लाल , अधि0अभि0 आर0पी0 सिंह , आशु मित्तल , मुकेश अग्रवाल , अतुल मिश्रा , अनुसचिव के०सी०एम० सिह , तहसीलदार व्यास नारायन उमराव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।