लखनऊ।
सवित समाज युवा संस्थान के अध्यक्ष , अनूप वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर पार्क , महानगर में " स्व0 जनननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती बडे ही धूम - धाम के साथ मनायी गयी । जहाँ पर प्रदेश के अन्य जनपदों से भी सविता समाज के लोग काफी संख्या में पधारे । अध्यक्ष ने समाज को एकजुट होकर कार्य करने का आवाह्न किया । जयंती के उपलक्ष्य में रामविनय शर्मा ने भव्य सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर कपूरथला चौराहे से रामगोपाल नन्द ने एक रैली निकाली। नन्द युवा वाहिनी के अध्यक्ष बृजेश शर्मा द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2020 को कर्पूरी ठाकुर के सम्मान में निकाली गयी रथ यात्रा जो हरदोई , सीतापुर , सिधौली , फतेहपुर , बाराबंकी होते हुए आज कर्पूरी ठाकुर पार्क में समाप्त हुई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद मो० सलीम , सभासद शैलेन्द्र सिंह " बल्लू " , संजय सविता " विद्यार्थी " , प्रमोद कुमार , पंकज शर्मा , प्रभात कुमार , विमल , प्रहलाद नारायण नन्द राम सुमिरन , प्रमोद नन्दवंशी , परिवन्द शर्मा , विजय वर्मा उप मोन , कौशल किशोर , हरिशंकर नन्द , विनय नन्द , महेश वम रामगोपाल नन्द , अरूण शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया ।