दो सड़क हादसों में हुई ग्यारह की मौत

 




 

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अमेठी जिले की कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी।पुलिस उपाधीक्षक सदर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा भरेथा निवासी छह लोग सोमवार देर रात बोलेरो से गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव रिश्तेदारी आए थे। देर शाम संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हालचाल लेने के बाद सभी लोग बोलेरो से वापस लाला का पुरवा के लिए निकले थे। गौरीगंज- अमेठी मार्ग पर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बारहमासी कस्बे के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना तगड़ा था कि सुरेंद्र कश्यप, श्रीचंद, कल्पनाथ, धीरज और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय बैजनाथ को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।उत्तर प्रदेश में हुये दो अलग-अलग सड़क हादसों (शाहजहांपुर और अमेठी) में दस लोगों की मौत हो गयी। दूसरी घटना शाहजहांपुर की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर से बारातियों को लेकर पीलीभीत के बीसलपुर तेज गति से जा रही कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गयी। जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार देर रात शाहजहांपुर से कुछ लोग कार से बारात में शामिल होने के लिए बीसलपुर पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में वह कार निगोही थाना क्षेत्र स्थित संडा खास गांव के पास घने कोहरे के बीच बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गयी। जब ग्रामीणों ने उन्हें निकाला तो 5 लोग मृत पाये गये। जिनकी पहचान लाला (25), अशफाक (35), गौरव (25) जामिन (25) और आमीन (40) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को कटवाकर बमुश्किल शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।