घिलोई बस हादसे में मो० हसीब , शांतिभूषण पाण्डेय , संजय तिवारी एवं पुष्पांजलि मित्रा गौतम , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं अभिषेक त्रिपाठी , वरिष्ठ सहायक , फर्रुखाबाद निलम्बित

 


लखनऊ।  कन्नौज के ग्राम घिलोई में विगत दिनों हुई बस UP 76 K 7255 दुर्घटना , जिसमें दुर्घटना के कारण बस में आग लगने व इमरजेंसी द्वार के सामने मानक के विपरीत सीट लगे होने के कारण व बस की लम्बाई नियत से अधिक होने के कारण जान - माल की क्षति हुई थी । उसकी जॉच में घटना में शामिल बस को मानक के विपरीत फिटनेस दिये जाने के क्रम में तत्कालीन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मो0 हसीब , जिन्होंने 2018 में फिटनेस दिया था व वर्तमान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  शांतिभूषण पाण्डेय , जिन्होंने वर्ष 2019 में गलत तरीके से फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया था , को प्रारम्भिक जांचोपरान्त निलम्बित कर दिया है एवं दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने के निर्देश परिवहन आयुक्त को दिये गये हैं । चूंकि यह वाहन ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट पर सवारियाँ ढो रहा था अतः राज्य परिवहन प्राधिकरण को परमिट निरस्तीकरण व अन्य कार्यवाहियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । चूँकि मो0 हसीब द्वारा जनपद फर्रुखाबाद में अपनी पूर्व तैनाती के दौरान  अनीत कुमार गुप्ता का वाहन UP 76 AA 2333 SWIFT कार को गलत तरीके से टांसफर करके  ममता राठौर के नाम दर्ज कर दिया गया । अतः उक्त दोनों की शिकायत पर प्रारम्भिक जॉच किये जाने के उपरान्त प्रकरण को गम्भीर पाते हुए इस प्रकरण में भी मो0 हसीब को निलम्बित किया गया है । इस प्रकरण में  अभिषेक त्रिपाठी , वरिष्ठ सहायक , फर्रुखाबाद को भी निलम्बित कर दिया गया है । जनपद रायबरेली में ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि 09 लाख रूपये का अस्थायी गबन किया गया है । गबन के दौरान जनपद रायबरेली में संजय तिवारी व  पुष्पांजलि मित्रा गौतम , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन ) के रूप में समय - समय पर कार्यरत रहे थे व उनकी जिम्मेदारी थी कि इस प्रकार की वित्तीय अनियमितता न होती परन्तु उनके द्वारा तत्कालीन रोकड़िये पर कोई नियंत्रण नहीं रखा गया व जनवरी , 2018 तथा जून , 2018 के बीच वसूल किये गये 9 , 48 , 049 रूपये अलग - अलग तिथियों में कोषागार में नहीं जमा किये गये ।


कन्नौज बस हादसा-- पुलिस-परिवहन की मिलीभगत और फायर बिग्रेड की लापरवाही से मौत ने किया तांडव!


चूंकि वित्तीय अनियमितता गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है अतः परिवहन आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्यवाही स्थापित करते हुए दोनों अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है । इस प्रकार मो0 हसीब ,  शांतिभूषण पाण्डेय ,  संजय तिवारी एवं  पुष्पांजलि मित्रा गौतम , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं अभिषेक त्रिपाठी , वरिष्ठ सहायक , फर्रुखाबाद के निलम्बन की कार्यवाही की गयी है ।