कानपुर।
गंगा यात्रा के समापन समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से और मुख्यमंत्री के संकल्प से गोमुख से लेकर गंगासागर तक मां गंगा को अविरल गंगा निर्मल गंगा बनाएंगे।उन्होंने कहा कि कुंभ 2019 में 24 करोड़ 56 लाख से ज्यादा भक्तगण ने डुबकी लगाई और होने वाले महाकुंभ 2025 में 48 करोड़ से ज्यादा भक्तगण डुबकी लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि एक बूंद भी कचरा मां गंगा में नहीं गिरेगा और उस संकल्प को हम सब लोग मिलकर आगे बढ़ाएंगे और गंगा मैया को स्वच्छ बनाएंगे।
मोक्ष से पहले अर्थ देंगी "गंगा"
उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा के महत्व को समझें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को स्वच्छ भारत बनाने का कार्य किया है जिसके अंतर्गत देश, शहरों, नगरों, गांव में सफाई का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि मां गंगा किनारे बसे शहरों, नगरों, गांव में प्रतिदिन आरती होना चाहिए और एक भी गंदगी नहीं होना चाहिए।