हरंबस सिंह ब्रसकोन ने कैप्टन सतपाल सिंह रोहेवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया 
 

शिमला। सूचना निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन ने विभाग के वरिष्ठ वीडियो कैमरामैन मंजीत सिंह के पिता स्वर्गीय कैप्टन सतपाल सिंह रोहेवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । मॉडल टाउन जलंधर के रहने वाले कैप्टन सतपाल सिंह रोहेवाल 87 वर्ष के थे । लम्बी बीमारी के पश्चात आज उन्होंने शिमला में अंतिम सांस ली ।हरबंस सिंह ब्रसकोन ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।