लखनऊ।
अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपीडा की बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़े जिलों के अधिकारियों और निर्माणकर्ता कम्पनियों के साथ निर्माण पूर्व तैयारियों की समीक्षा की । मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा ने शनिवार को लोकभवन में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से संबंधित जनपदों के उप जिलाधिकारियों एवं सभी पैकेजो के निर्माणकर्ताओं के साथ निर्माण कार्य को प्रारम्न करने पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस बैठक में यूपीडा के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । अवस्थी ने बुन्देलखण्ड के लिये का की जा चुकी भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियो / अवरोधों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये । निर्माण कार्य से पूर्व संरेखण के ROW दोनों किनारा पर सीमा स्तम्भ लगाये जाने हत् नामित कम्पनी को इस कार्य में वांछित सहयोग प्रदान करना हतु । तहसीलदारों को निर्देशित किया गया । बैठक में कम्पनियों को भी यह निर्देश दिये गये कि पैमाइश / निशानदेही से पूर्व स्थानीय राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर लेखपालों के साथ मौके पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय । इसके साथ ही यूटीलिटी शिपटिग का काम भी शुरू हो गया है । बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिये निम्नलिखित कम्पनियों का चयन किया गया है । M / s Apco Infratech Pvt . Ltd . ( पैकेज 1 व 2 ) , M / s Ashoka Buildcon Ltd . ( पैकेज 3 ) . M / s Gawar Construction Ltd . ( पैकेज 4 व 5 ) , तथा M / s Dilip Buildcon Ltd . ( पैकेज 6 ) । अब तक यूपीडा द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 95 प्रतिशत से अधिक भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है । बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे जनपद चित्रकूट में भरतकूप के पास से प्रारम्भ होकर जनपद बांदा , हमीरपुर , जालीन औरया होते हुए आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 - 91 ( इटावा - वेवर माग ) , से लगभग 16 किमी० पूर्व कुदरैल गाँव के पास समाप्त होगा । यह एक्सप्रेसवे 04 लेन चौडा ( 06 लेन में विस्तारणीय ) होगा । इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 29607 किमी0 है । । गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के सभी दो पकेजों के निर्माण कार्य हेत निम्नलिखित दो कम्पनियों का भी चयन किया गया है । M / s Apco Infratech Pvt . Ltd . ( पैकेज 1 ) तथा M / s Dilip Buildcon Ltd . ( पैकेज 2 ) । अब तक यूपीजा द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 78 प्रतिशत से ऊपर भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है । गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास ( एन0एच0 - 27 ) ग्राम - जैतपुर के पास से प्रारम्भ होकर जनपद - गोरखपुर संतकबीर नगर , अम्बेडकर नगर होते हुए जनपद आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनेज 190 + B55 पर समाप्त होगा । यह एक्सप्रेसवे 04 लेन चौड़ा ( 06 लेन में विस्तारणीय ) होगा । इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 91 . 35 किमी० तथा आर0ओ0डबल्यूo की चौडाई 110 मी0 है । उल्लेखनीय है कि निर्माण कताओं को लेटर ऑफ इन्टेन्ट दिनांक 28 . 11 . 2019 को निर्गत किये जा चुके है । यूपीडा और कम्पनियों के बीच अनुबंध का आदान - प्रदान दिनांक 20 . 12 . 2019 को हो चुका है , और शीघ्र ही appointed date दी जायेगी ।