कानपुर मेट्रो - राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के पास तैयार हुए 3 पियर्स, जल्द ही शुरू होगी यू-गर्डर की कास्टिंग


कानपुर।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के तत्वाधान में क्रियान्वित हो रही कानपुर मेट्रो परियोजना के सिविल निर्माण कार्य के 50 दिन पूरे हो चुके हैं। 15 नवंबर, 2019 को  मुख्यमंत्री  के कर-कमलों द्वारा सिविल निर्माण कार्य के उद्घाटन के पश्चात महज़ 50 दिनों के भीतर ही कानपुर मेट्रो परियोजना के लगभग 9 किमी. लंबे प्रयॉरिटी कॉरिडोर (आईआईटी, कानपुर से मोतीझील) के अंतर्गत 3 पियर्स (पिलर्स) तैयार किए जा चुके हैं और 6 पियर्स के रीइन्फ़ोर्समेन्ट का काम भी पूरा हो चुका है। काम की असाधारण रफ़्तार का आलम यह है कि जल्द ही यू-गर्डर की कास्टिंग का काम भी शुरू हो जाएगा, जिसकी तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।
आज शनिवार को यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों (परियोजना) ने पूरे कॉरिडोर के साथ-साथ पॉलिटेक्निक स्थित डिपो और कास्टिंग यार्ड का दौरा किया। उन्होंने मुख्य रूप से कास्टिंग यार्ड में हो रही यू-गर्डर की कास्टिंग की तैयारियों का जायज़ा लिया और काम की प्रगति देखकर संतुष्टि जताई। इसके अतिरिक्त मेट्रो अधिकारियों ने राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के पास तैयार हो चुके तीनों पियर्स की फ़िनिशिंग की भी काफ़ी तारीफ़ की। सिविल निर्माण कर रही एजेंसी को साफ़ तौर पर हिदायत दी गई कि मार्शलों की तैनाती में और बैरिकेडिंग के स्थानों पर सफ़ाई और सुरक्षा की व्यवस्था में किसी तरह की ढील न बरती जाए। 
मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सिविल निर्माण कार्य की प्रगति पर नज़र बनाए हुए हैं। यूपीएमआरसी के अधिकारी शहर के यातायात और साफ़-सफ़ाई को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।