कानपुर प्राधिकरण में प्राधिकरण दिवस का आयोजन

 


कानपुर।


गुरुवार को कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रथम तल स्थित सभागार में प्राधिकरण दिवस आयोजित किया गया , जिसमें आवंटन रिफड मानचित्र स्वीकृति , नामांतरण , अवैध निर्माण एवं कब्जे के संबंध में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके त्वरित निस्तारण के आदेश प्राधिकरण सचिव एस . पी . सिंह ने  अधिकारियों को दिए । प्राधिकरण दिवस में सचिव के अतिरिक्त अपर सचिव गुडाकेश शर्मा , पी . के सिंह , संयुक्त सचिव के . के . सिंह , वित्त नियंत्रक वी . के लाल , अधीक्षण अभियंता एस के नागर, वसन्त लाल , अधीक्षण अभियंता  आशु मित्रक, मुकेश अग्रवाल , अतुल मिश्रा , विशेष कार्यकारी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा , तहसीलदार अजीत कुमार सिंह , अर्चना अग्निहोत्री , अनुसचिव के सी एम सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।