कन्नौज बस हादसा-- पुलिस-परिवहन की मिलीभगत और फायर बिग्रेड की लापरवाही से मौत ने किया तांडव!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कन्नौज के गुरुसहायगंज से जयपुर जा रही प्राइवेट बस घने कुहरे के कारण जीटी रोड पर छिबरामऊ कस्बे के पास ट्रक से लड़ गयी, जिसके कारण ट्रक की डीजल टंकी फट गई और पलक झपकते दोनों वाहन धू-धू कर जल कर भस्म हो गए। बस में लगभग 43 यात्री सवार थे। 23 यात्री घायल, लगभग 20 यात्रियों के मौत का अनुमान लगाया गया है। शनिवार को फोरेंसिक टीम ने बस में 9 नरकंकाल और ट्रक से एक नर कंकाल निकाला। कुछ यात्रियों के गायब होने की भी बात कही जा रही है।उनके परिजन घटनास्थल से अस्पताल तक घूमते रहे लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि जब राज्य में डग्गामार बसें बंद है तो यह प्राइवेट बस धड़ल्ले से कैसे फर्राटा भर रही थी। हालाकि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आधी रात को कड़ाके के ठंढ में ही मौके पर पहुंच कर मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े ने राहत कार्य स्वयं संभाल लिया था। इस संदर्भ में मंडलायुक्त ने बताया कि पहले पीड़ितों का इलाज उसके बाद मृतकों की पहचान हमारी प्राथमिकता थी। मामले की जांच वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से करायी जा रही है।दोषियों के खिलाफ कड़ीं कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि बस में 40 के आस-पास यात्री सवार थे। तीन लोगों का बस वालों का स्टाफ भी बस में था। मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता घोषित किया। 


बस-ट्रक की टक्कर में 20 की मौत, 23 घायल
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रात्रि लगभग आठ बजे फर्रुखाबाद की विमल / चतुर्वेदी बस सर्विस की प्राइवेट बस संख्या यूपी 76 के-7255  छिबरामऊ के ग्राम घिलोइ में ट्रक से टकरा गयी। ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी लोगों सवारियों को निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना पर छिबरामऊ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी लेकिन उन गाड़ियों में पानी नहीं था। बाद में मैनपुरी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां आयीं तब तक मरने वाले काल के गाल में समा चुके थे। कुल 22-23 लोग ही बस से निकल सके हैं। सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती यात्री सदमे में हैं। झुलसे लोगों में रितिक कुमार पुत्र मनोज निवासी सुभाषनगर सौरिख, रामबाबू चौरसिया पुत्र प्रेमनारायण निवासी सौरिख,  पंक्षी पुत्र गोपाल निवासी तालग्राम, नरसिंह पुत्र भीमसेन निवासी तालग्राम, ओमवीर पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम कुतुबपुर सौरिख, खुशबू पत्नी ओमवीर तथा इनका साढ़े तीन वर्षीय पुत्र आहान निवासी कुतुबपुर सौरख,  बृजमोहन पुत्र तुलाराम निवासी नगला जयसी सौरिख, शकील खाँ पुत्र शहनूर निवासी रूपपुर सौरिख शामिल हैं। सुहेल पुत्र इकबाल निवासी जयपुर ग्राम रम्पुरा में आया था। वह वापस जयपुर जय रहा था। सुहेल गम्भीर रूप से झुलस गया। इसके अतिरिक्त नायक पुत्र जमील अहमद निवासी कन्नौज, सलमान पुत्र मुश्ताक, नरसिंह पुत्री फकीरे निवासी मोहल्ला कोलियान छिबरामऊ, रमन गुप्ता, रेखा यादव पत्नी दिनेश निवासी शास्त्रीनगर छिबरामऊ, विमलेश पुत्र राकेश निवासी धीरपुर गुरसहायगंज, रामप्रकाश पुत्र ईश्वरदीन निवासी हरदोई, नरसिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी गुरसहायगंज, जितेन्द्र पुत्र रामसहाय निवासी हरदोई झुलस गये। ढाई वर्ष के दो मासूम तथा एक चार वर्ष का बच्चा गम्भीर रूप से झुलसा है। अस्पताल में मौजूद सभी झुलसे लोग सदमे में हैं।झुलसे लोगों से बातचीत के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे में 20-22 लोगों के मृत्यु की सम्भावना है।