प्रयागराज। गत रविवार( 19.01.2020) को वारंगल , तेलंगाना में 54वें नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2020 आयोजित हुआ । इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत् तर मध् य रेलवे की खिलाड़ी कविता यादव ने 10 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. कविता यादव मूलतः दुलहदेपुर , बाराबंकी की रहने वाली है और उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में अगस्त 2018 से वरिष्ठ खंड इंजीनियर / इलेक्ट्रिक / टीआरडी कार्यालय में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत है ।
कविता यादव की इस उपलब्धि पर महाप्रबन्धक राजीव चौधरी तथा अन्य अधिकारियों एवं खिलाडियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कविता यादव को बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।