लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि चकबन्दी का उद्देश्य कृषि कार्यों में सुगमता लाना है । वर्तमान सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है । उन्होंने जनपद गोरखपुर के ग्राम चिलबिलवा तथा जनपद हाथरस के ग्राम गोपालपुर का उदाहरण देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों को स्वैच्छिक चकबन्दी के लिए तैयार करें । इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से ग्रामवासियों से सम्पर्क करें व चकबन्दी के लाभों के विषय में अवगत कराएं । मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में चकबन्दी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे । उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चकबन्दी का कार्य मिशन मोड में करें । चकबन्दी कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाने के निर्देश भी दिए । चकबन्दी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े । इसके लिए जरूरी है कि चकबन्दी का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को चकबन्दी प्रक्रिया में लम्बित मुकदमों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने चकबन्दी आयुक्त को प्रतिदिन इन मुकदमों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए है । मुख्यमंत्री ने कहा कि चकबन्दी कार्यों में तेजी लाने के लिए चकबन्दी विभाग को पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत किया जाए । चकबन्दी से प्राप्त सरप्लस भूमि का उपयोग गोचर भूमि , खेल का मैदान , चिकित्सालय , विद्यालय आदि बनाने में किया जाए । इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तालाब की भूमि को तालाब के रूप में ही उपयोग किया जाए । इस अवसर पर राजस्व राज्यमंत्री विजय कश्यप , अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार , प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस०पी० गोयल सहित शासन - प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।
कृषकों को स्वैच्छिक चकबन्दी के लिए तैयार करें - मुख्यमंत्री