मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुंबई-दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई की तरह अब यूपी के लखनऊ और नोयडा में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू करने जा रही है।यूपी के कानून व्यवस्था में होने जा रहे इस बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन हो या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कौतूहलपूर्ण चर्चा आम हो गयी है। शासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार पुलिस कमिश्नरी प्रणाली को लेकर तैयारी अन्तिम दौर में है।आने वाले मंगलवार को राज्य सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर दोनों महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव पारित हो जायेगा। उसी दिन 14 जनवरी को लखनऊ और नोयडा को पहला पुलिस कमिश्नर मिल जायेगा। आईजी रैंक के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर बनाने के साथ दो एडिशनल कमिश्नर के पद का प्रस्ताव है।दोनों एडिशन कमिश्नर डीआईजी रैंक के होंगें। एक एडिशनल कमिश्नर लॉ एण्ड आर्डर के पद पर होगा तथा दूसरा एडिशनल कमिश्नर एडमिन के पद पर तैनात होगा।एडिशनल एसपी का पद अब डीसीपी यानि उपायुक्त के पद पर बैठेगा। सीओ की जगह अब एसीपी यानि सहायक उपायुक्त बैठेगा। नोयडा और लखनऊ के कमिश्नर पद पर आने के लिए कई अफ़सरों की सक्रियता बढ़ गयी है।आईजी रैंक के एक ठाकुर और एक वैश्य आईपीएस अधिकारी सत्ता में अपना-अपना गुना-गणित बैठने में तेजी लाने के लिये लखनऊ में डेरा डाल दिये हैं।