लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग में ध्वजारोहण किया । मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल , नागरिक सुरक्षा संगठन , सेन्ट जान एम्बुलेन्स , भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली । मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें प्रदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रयासरत है । जिसमें रेल संरक्षा , नई गाड़ियों एवं स्पेशल गाड़ियों का संचलन , रेलपथ का नवीनीकरण , आमान परिवर्तन , विद्युतीकरण , कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है । इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें आरपीएफ दल द्वारा डॉग शो , भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा करतब तथा नृत्य प्रस्तुत किये गये ।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने परेड में शामिल सभी अलग - अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया । इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ( तक ) गौरव गोविल , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ( ओ० ) प्रवीण पाण्डेय तथा सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में उनके परिजन , स्कूल के बच्चों व महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्याएँ उपस्थित थी । इसके उपरांत बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री , उपाध्यक्षा श्रद्धा पाण्डेय , सचिव मीना पाठक तथा अन्य सदस्याओं ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । मण्डल रेल प्रबन्धक ने बादशाहनगर स्थित मनोरंजन संस्थान में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए ' ओपेन जिम ' तथा ' बैडमिण्टन कोर्ट का उदघाटन किया । इसी क्रम में यांत्रिक / ईएनएचएम विभाग ने गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर जं० एवं लखनऊ जं० स्टेशन पर ट्रेनों के कोच को तिरंगे रंग में सजाया गया तथा यात्रियों को तिरंगा झण्डा व बच्चों को गुब्बारें वितरित किये गये । गणतंत्र दिवस की संध्या पर आर . पी . एफ बैरक ऐशबाग में ' बड़ा खाना का आयोजन किया गया । समारोह में आर . पी . एफ कर्मियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त / आर . पी . एफ अमित प्रकाश मिश्रा व आर . पी . एफ जवान उपस्थित थे ।