मुगलसराय-गया सेक्शन मार्ग पर उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त







लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में जनपद चन्दौली में डी0एफ0सी0सी0 (पूर्व मध्य रेलवे) के मुगलसराय-गया सेक्शन मार्ग पर रेल सम्पार सं0-76/सी पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य हेतु रू0 42 करोड़ 79 लाख 23 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में लागत के सापेक्ष रू0 7 करोड़ 96 लाख की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है।
जनपद चन्दौली में ही पूर्व मध्य रेलवे के अन्तर्गत कर्मनाशा-सैयदराजा रेल सेक्शन के किमी0 653/19-21 के सम्पार संख्या-75सी पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु रू0 60 करोड़ 75 लाख 16 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति स्वीकृति प्रदान करते हुये चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में लागत के सापेक्ष रू0 10 करोड़ 46 लाख की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। 

उपमुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के विस्तारीकरण कार्य का किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि सभी कार्य विशिष्टियों के अनुरूप एवं सम्बन्धित अधिकारी अवमुक्त धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त-पुस्तिकाओं के सुसंगत प्राविधानों व निर्धारित समयसीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।