लखनऊ। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि बड़े खेद का विषय है कि दिनांक 01 - 01 - 2020 को ट्वीटर के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि दिनांक 31 - 12 - 2019 को तारिक फतह जिसकी टवीटर आईडी - @ tarekfatah से और दिनांक 01 - 01 - 2020 को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा समय लगभग 107 P . M पर ट्वीटर आईडी - @ sambitswaraj पर एक फर्जी वीडियो और फर्जी कैप्शन ( सार ) डाला है । जिसमे मुझे फर्जी दिखाया गया है कि मैने कहा है कि हम पहले मुसलमान है बाद में हिन्दुस्तानी आदि आदि। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उक्त सम्बन्धित वीडियो और कैप्शन ( सार ) मे ना ही मेरी आवाज है और जिस आदमी को बोलते हुए दिखाया गया है वह मै नही हूँ । सम्बन्धित वीडियो पूरी तरह फर्जी मुझे व मेरे परिवार को बदनाम करने , मेरी पार्टी को बदनाम करने , मेरे नेताओ को बदनाम करने , मेरी छवि धूमिल करने , मुझे मानसिक प्रताड़ना देने आदि की साजिश है । चूकि भा0ज0पा0 हर मोर्चे पर फेल हो रही है । इस लिए । संबित पात्रा ने यह काम बी0जे0पी0 व अपनी कामियों को छुपाने की इनकी साजिश के अन्तर्गत हिन्दू - मुस्लिम को लड़ाने और मुसलमानों को देश द्रोही साबित करने का असफल प्रयास है । जो हमारी कांग्रेस पार्टी कभी कामयाब नही होने देगी । मेरे जैसा व्यक्ति यह कृत्य करने का सपने में भी नहीं सोच सकता । मैं आज आप लोगों के माध्यम से पात्रा से कहना चाहता हूँ कि वह सार्वजनिक रूप से मुझसे व मेरी पार्टी से मॉफी मांगे और वादा करें कि भविष्य में ऐसा नही करेगें । अन्यथा मैं अदालत में इन लोगो के विरुद्ध वाद दायर करूँगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी बी0जे0पी0 व उक्त व्यक्तियों की होगी । इस सम्बन्ध मे एफ0आई0आर0 दर्ज करने हेतु मै कल रात लगभग 8 . 00 बजे , पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ और साईबर क्राइम सेल हंजरतगजं लखनऊ के ई - मेल व रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज चुका है ।
मुझे , पार्टी व हमारे नेताओं को बदनाम करने की साज़िश - नसीमुद्दीन सिद्दीकी