नई दिल्ली/ शिमला। प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं । वे आज नई दिल्ली हिमाचल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रधान आवासीय आयुक्त के विभिन्न कार्यों तथा कर्मचारी कल्याण के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी । उन्होंने चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा दिशानिर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में लोगों तथा कर्मचारियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यन्वयन के लिए दृढ़ संकल्प है । उप - आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने सभी के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि हिमाचल भवन में 16 जनवरी 2020 को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया । इस अवसर पर कर्मचारियों ने आवसीय आयुक्त दिल्ली में तैनात कर्मचारियों के लिए केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को हाऊस रेंट अलाउंस (एच.आर.ए.) देने की मांग की। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त कार्यालय , पर्यटन , सूचना एवं जन सम्पर्क व लिगल सैल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजनाओं के कार्यन्वयन के लिए दृढ़ संकल्पित - संजय कुंडू