मुख्यमंत्री ने किया डिफेन्स एक्सपो-2020 का स्थलीय निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आगामी 05 से 09 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेन्स एक्सपो-2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यू0पी0 पवेलियन, यूपीडा पवेलियन, एम0एस0एम0ई0 पवेलियन तथा अन्य पवेलियनों का निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डिफेन्स एक्सपो में प्रदर्शित होने वाले आयुध का अवलोकन किया। 


निरीक्षण के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।