नहीं भरेंगे एनपीआर,मांगेंगे हम रोजगार-अखिलेश


लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर मैं एनपीआर नहीं भारुगा तो सरकार मुझ पर किस धारा में कार्यवाही करेगी। सावित्री बाई फुले का जन्म दिन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार को अखिलेश यादव ने अपने जुबानी तोप का मुंह बीजेपी की ओर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान से खिलवाड़ किया है। केन्द्र सरकार द्वारा नागरिक कानून लागू किये जाने पर पर बोलते हुए यादव ने कहा कि ऐसे फैसले देश को बांटने को लिए जाते है।उन्होंने कहा कि नागरिक कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में जितने लोगों की जान गई वो पुलिस की गोली से गई। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अर्थवयवस्था डूब गई है बीजेपी इस पर बात नहीं करना चाहती है, इस लिए तरह-तरह का विवादित काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले नोट बंदी कर पूरे देश को गुमराह किया बाद में विभाजन कारी नीतियां थोपने लगे। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश से एक्सपोर्ट घटा है, सरकार कहती है कि इन्वेस्टमेंट बढ़ा है। मोदी ने बैंकिंग व्यवस्था को आईसीसीयू में पहुंचा दिया है।


नौजवानों-किसानों के प्रति भाजपा की बेरूखी से चिंतित हैं अखिलेश यादव


दो दिन पहले बिना नियामक आयोग को बताये विद्युत विभाग द्वारा बिजली की दरें बढ़ा देने पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए यादव ने कहा कि इस सरकार को पता ही नहीं चल पाया कि बिजली की दरें कब बढ़ा दी गई।उन्होंने इसके लिए सरकार व  मुखिया योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया है। सपा मुखिया ने बताया कि साइकिल चला कर रोजगार मागेंगे। पूरे प्रदेश में समाजवादी नेता जाएंगे और जनता को जागरूक करते हुए नारा देंगे "हम नहीं भरेंगे एनपीआर हम मांगेंगे रोजगार"।