नव वर्ष की शुरुआत,  गरीबों की दुवाओं के साथ


लखनऊ। आज मोनू कनोजिया पार्षद सहादतगजं वार्ड 13 एवं रजनीश सिंह यादव प्रदेश सचिव प्रा.सा.पा ने 
मौसम परिवर्तन से एकाएक बढ़ी ठंडी से जरुरतमंदो की परेशानी को समझते हुए मेडिकल कॉलेज और ट्रामासेंटर में  रात्रि में कम्बल वितरण करते हुए इस कड़ाके की ठंड के मौसम में कम्बल से असहायों को काफी राहत मिलेंगी।