पिता व भाइयों को बनाया पुलिस ने आरोपी, लड़के की हालत गंभीर

ताखा(इटावा)। दिनदहाड़े हुई दुस्साहसिक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोगों में दहशत है। घटना का पूरा घटना कृम इस बात को दर्शाता है कि घटना को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दिया गया है।

दिन के लगभग चार बजे लाठी , डंडा, कुल्हाड़ी से वार करके मौत के घाट उतार देना गम्भीर दुस्साहसिक घटना है। हालांकि घटना करने वालों ने तो दोनों को जान से भरा हुआ जानकर घटना को अंजाम दिया था।

गांव बाले इतनी दहशत में थे कि लगभग घण्टे भर तो पुलिस को भी किसी ने सूचना नही दी। पुलिस को जब सूचना मिली तब घटनास्थल पर पुलिस लगभग डेढ़ घण्टे बाद पहुंची। तब घायल को अस्पताल ले गई।

गांव में इतनी दहशत है कि कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नही है लोग सहमे हुए है, हालांकि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है।

ग्रामीणों ने चुपचाप बताया कि यह प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा है, कई बार लड़की के पिता ने लड़के के घर शिकायत भी की थी,मगर लड़का अपनी हठधर्मिता के चलते माना नही था।

 

घटना स्थल पर देर रात वरिष्ठ पुलिस कप्तान पहुंचे



 थाना क्षेत्र के वैदपुरा में हुई सनसनी खेज घटना स्थल पर देर रात वरिष्ठ पुलिस कप्तान सन्तोष कुमार मिश्रा पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। तथा एस ओ ऊसराहार को विशेष दिशा निर्देश भी दिए।

वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, तथा फिर परिजनों से बात चीत की, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आरोपी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होने चाहिए।जिस पर अमल करते हुए थानाध्यक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात में ही टीमें रवाना कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीघ्र मौके पर पहुंची प्रेमिका मृत अवस्था मे मिली है जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा , तथा प्रेमी गम्भीर अवस्था मे घायल मिला जिसको इलाज हेतु सैफई अस्पताल में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की के पिता व भाइयों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजकर कड़ी।कार्यवाही की जाएगी।

 


 थाना क्षेत्र के वैदपुरा गांव में हुए प्रेमी प्रेमिका पर कातिलाना हमले में प्रेमी जिंदगी की जंग अस्पताल में लड़ रहा है , तथा प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई थी।

थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तीन लोगों (लड़की के पिता, व दो भाइयों ) को पूरे घटनाक्रम में आरोपी बनाया गया है। अभियोग दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष  सिंह ने बताया कि घायल की हालत काफी खराब है, वह भी अभी खतरे से बाहर नही है । उन्होंने तीसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है।