प्राधिकरण ने अवैध कब्जे से मुक्त करायी 07 करोड़ 17 लाख की जमीन


कानपुर। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज भू - माफियाओं से सम्बन्धित जमीन को कब्जा मुक्त कराना एवं भू - माफियाओं को चिन्हित कर  प्राधिकरण  अनवरत अभियान चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को प्राधिकरण के राजस्व एवं प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम सिंहपुर कछार के आराजी सं0 - 782 रकवा 0 . 297 हे0 नवीनपरती , आराजी सं0 - 786 मि0 रकवा 300 वर्गमी0 अर्जित तथा आराजी सं0 - 787 रकवा 1500 अर्जित कुल लगभग 4780 वर्गमी0 प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर अवैध कब्जे से मुक्त करायी , जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रूपये 07 करोड़ 17 लाख है ।


कानपुर प्राधिकरण में प्राधिकरण दिवस का आयोजन


कार्यवाही के दौरान विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा , तहसीलदार अजीत कुमार सिंह , अवर अभियन्ता अनिल श्रीवास्तव सहित प्राधिकरण के प्रवर्तन एवं राजस्व विभाग के टीम के साथ क्षेत्रीय पुलिसबल आदि उपस्थित रहे ।