लखनऊ।राजभवन, उत्तर प्रदेश के स्टाफ के लगभग 100 बच्चों के एक समूह ने रविवार को अपने शिक्षकों और राजभवन के कर्मचारियों के साथ लखनऊ मेट्रो की सवारी करी। अपनी पूरी यात्रा के दौरान, अत्यधिक उत्साहित शहर के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों से अपनी आँखें नहीं हटा पा रहे थे। बच्चों ने सचिवालय और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच दो-तरफा सवारी करी। यह पहली बार था कि मेट्रो कर्मचारी बच्चों को हवाई अड्डे तक ले गए और हवाई मार्ग से यात्रा करने के कुछ तथ्यों के बारे में जानकारी दी।सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ’आर्ट वॉल’ के सामने चित्रों के लिए मुस्कराते हुए बच्चों ने माहौल को जीवंत कर दिया।
राजभवन के बच्चों ने की लखनऊ मेट्रो की सवारी