शिष्य ने गुरु को परिवार समेत मार डाला, चार मौत से दहला शामली
 

लखनऊ। जनपद शामली मैं अंतरराष्ट्रीय भजन गायक की परिवार सहित हत्या होने से शामली शहर में जहां सनसनी फैल गई थी। 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इस प्रकरण में हिमांशु सैनी नामक युवक को हत्या में प्रयुक्त तलवार व सभी सबूतों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। तरह-तरह की तैर रही अफवाहों के बीच शामली पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। मामला सामने आते ही पुलिस अधीक्षक आईपीएस विनीत जायसवाल ने पूरी रात जग कर हत्या के खुलासे में लगी टीमों को निर्देशित करते रहे। सनसनी बनी इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि शिष्य ने ही अपने गुरु व उसके परिवार की हत्या कर दी तो माहौल में सन्नाटा छा गया। जायसवाल ने बताया हिमांशु सैनी नामक युवक ने अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक की मंडली में पिछले दो ढाई साल से काम करता था। उसका अजय पाठक के यहां आना जाना रहता था। वह रात में अजय पाठक के यहां रुक भी जाया करता था। हिमांशु की माली हालत ठीक नहीं चल रही थी। उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज भी हो गया था इसके अतिरिक्त उसने बैंक से भी पांच लाख  का लोन ले रखा था। जिसकी किस्त समय से वापस न लौटने के कारण उसके विरुद्ध वसूली की नोटिस भी जारी हुआ था। जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था, वह अजय पाठक से वह बार-बार पैसा मांगता था। वह अपनी पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए पाठक से अक्सर लड़ता रहता था। जिसके चलते वह अजय पाठक से अधिक परिश्रम की मांग करता था। नववर्ष की तैयारी में लगे परिवार के लोगों को इसने एक-एक करके मार दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए पाठक के एक बच्चे को साथ उठा ले गया था।